गजब: डोर-टू-डोर गाड़ी की लॉग बुक 23 जुलाई तक की भरी मिली

वार्ड नंबर 17 के निरीक्षण में पार्क में गंदगी का अंबार

झांसी। सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नगर निगम के वार्ड नंबर 17 नन्दनपुरा द्वितीय में जीएफसी एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 सर्वे के सम्दर्भ में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

 

सहायक नगर आयुक्त ने तात्या टोपे पार्क, माता सन्तोषी पार्क, दीनदयाल उपाध्याय पार्क (वार्ड 41), आरोग्य सदन चौराहा का निरीक्षण किया। जहां तात्या टोपे पार्क व संन्तोषी माता पार्क के झूले जीर्ण शीर्ण अवस्था में पाये गये पार्क की सफाई नहीं हो रही थी, पेड़ों की कटाई काफी दिनों से नहीं हुयी थी और काफी मात्रा में कूड़ा पाया गया। लोगो से बात करने पर पता चला कि माली 15 दिन में एक बार आता है। पार्क की काफी लाइटे भी खराब पड़ी है। एजी एन्वायरो की डोर-टू-डोर गाड़ी संख्या यूपी 93 सीटी 5290 लॉग बुक चेक करने पर लॉग बुक 23 जुलाई तक भरी पायी गयी, जबकि आज 20 जुलाई हैै। वार्ड 41 में स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पार्क में फूल पत्तियों वाले एक भी पौधे नही पाये गये। इस पार्क मे फूल पत्तियों वाले पौधों की जरूरत है जिससे पार्क की सुन्दरता बड़ सके। निरीक्षण के दौरान आरोग्य सदन चौराहे पर एक पानी की टंकी रखी हुयी है जोकि जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिसके पानी का उपयोग काफी लोगों के द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि गैस पाईप लाईन बिछाने वाली कम्पनी सीयूजीएल द्वारा जगह-जगह खुदाई कर दी गयी है। अतः पुनः मरम्मत भी नही करायी जा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता पाल उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *