मोटिवेशनल स्पीकर आदेश सोनी ने व्याख्यान माला के समापन दिवस पर सिखाई आर्ट आफ लीविंग

झांसी। सोमवार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, के सभागार में डा० एन० एस० सैंगर, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में, श्रीमती शांति शर्मा एवं,वरिष्ठ समाज सेविका डा० नीति शास्त्री के विशिष्ट आतिथ्य में, डॉ नीरज श्रीवास्तव के कार्यक्रम संयोजन में राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर, रायपुर छत्तीसगढ़ से आये श्री आदेश सोनी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डा० एन० एस० सैंगर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री आदेश सोनी को एकाग्रचित्त होकर सुनना चाहिए। मोटिवेशनल कोच एवं लाइफ सि्कल टेॗनर श्री आदेश सोनी ने बताया कि माधव सेना का गठन चिकित्सा, शिक्षा,कानून, बेजुबान, दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए किया गया है।
आर्ट आफ लीविंग यानि त्यागने की कला झांसी की जनता को एक सीखने का एक नया मौका देगी।

उन्होंने बताया कि हमारा अंर्तमन खूबसूरत होना चाहिए बाहय आवरण तो सिर्फ 5 प्रतिशत खूबसूरत होता है। उन्होंने तनाव के कारण बताये। आदेश सोनी ने आवाहन किया, कि कुछ पाने के लिए नहीं, कुछ देने के लिए डाक्टर बनें। क्योंकि जो आप मरीजों के साथ अच्छा करेंगे, पैसा तो अपने आप आयेगा। अपने वादे को पूरा न कर पाने पर अपनी प्रिय किसी चीज को छोड़कर खुद को सजा देना ही त्यागने की कला है। अनुशासन यानि खुद पर शासन एवं आलस्य से बाहर निकल आदि विषयों पर उन्होंने चर्चा की।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० सुनीता भदौरिया, डा० सुधाकर मिश्रा सी० एम० ओ०, डा० अंशुल जैन, डा० मयंक सिंह, डा०अलका सेठी, डा० साधना कौशिक, डा० सुशीला खर्कवाल, डा० आर० आर० सिंह, डा० संगीता सिंह, डा० प्रदीप श्रीवास्तव, डा० मनी गोयल, डा० शोभा चर्तुवेदी, डा० मधुर्मय, डा० आर० एस० भदौरिया, डा० अरविन्द कनकने, डा० आराधना कनकने, श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, कुलदीप जी, जूनियर डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डा० सुधा शर्मा ने किया एवं आभार डा० नीति शास्त्री एवं डा० नीरज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *