विधुत कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य अभियंता का किया घेराव, दी आन्दोलन की चेतावनी

झांसी। महानगर में इन दिनों भीषण गर्मी के दौर में हो रही विधुत कटौती से बेहाल लोगों की समस्या को लेकर गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधुत विभाग के मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय पहुंचकर उनका घेराव किया और समस्या के शीघ्र समाधान न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मुख्य अभियंता वितरण पार्थिक कुमार सिंह को बताया कि महानगर में लगातार घंटों हो रही विधुत कटौती से लोग बेहाल है। विधुत विभाग द्वारा गर्मी के पहले मरम्मत कार्य न कराये जाने जाने के कारण अब हो रहे मरम्मत कार्य की वजह से बिजली काटी जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की आंख मिचौली से परेशान उपभोक्ता जब जानकारी के लिये फोन लगाते है तो कोई उत्तर नही मिलता है। विभाग का कंट्रोल रुम निष्क्रिय पड़ा हुआ है। विधुत बिल वसूली के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और एक माह का बिल बकाया होने पर संयोजन कट दिया जाता है। एक ओर प्रदेश सरकार लोगों को हर हाल में पेयजल उपलब्ध कराने की बात कर रही है वही दूसरी तरह विधुत कटौती के कारण पानी की सप्लाई भी सुचारु रुप से नही हो पा रही है। विधुत विभाग और जल निगम के बीच तालमेल न होने के कारण पानी की टंकियां नही भर पाती है और लोग पानी को तरस जाते है। महानगर की जनता बिजली और पानी की किल्लत की दोहरी मार झेल रही है। इसके अलावा अंजनी नगर बाहर उन्नाव गेट सहित विभिन्न स्थानों पर जर्जर पड़े विधुत पोल बदलवाने की भी मांग की। इस मौके पर अरविन्द कुमार बबलू, अनिल रिछारिया,अमीर चंद आर्य, सुरेश झा, जुगल किशोर वर्मा, राजू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *