आज खुद से कर लो यह वादा सड़क सुरक्षा पर ध्यान रखना है ज्यादा : दीपक सिंह

झांसी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु भारत सरकार एवं उ प्र सरकार के आदेशानुसार वर्ष में चार बार सड़क सुरक्षा माह, सप्ताह या पखवाड़ा आयोजित किया जाता है जिससे जनता सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक हो सके। अतः 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को बबीना विकासखंड झांसी के ग्राम पुनावली कलाँ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीण जनों ,बच्चों व ग्रामीण महिलाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन विभाग से पीटीओ दीपक सिंह रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य माया सोनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में टी आई उमाकांत ओझा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा किया गया।


सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र सूर्य देव सिंह गुर्जर व समर गुर्जर ने सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए । मुख्य अतिथि पीटीओ दीपक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं आज आप सभी सड़क सुरक्षा के नियमों को जानेंगे तो जीवन पर्यन्त आपके मस्तिष्क में अंकित हो जाएंगे तथा उपस्थित नारी शक्ति से भी अपील की कि आप अपने परिवार में सभी को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करेंगीं व शीत ऋतु होने के कारण अपने ट्रैक्टर व ट्रॉली में रिफ्लेक्टर का प्रयोग जरूर करवायेगें।”


यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीडिंग है वाहन चलाते समय लाइसेंस भी अवश्य होना चाहिए।” मंचासीन अतिथियों द्वारा बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत भी किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट उनका स्वागत किया।
उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति सदस्य दीपशिखा शर्मा ,शिक्षिका विभा श्रीवास्तव, मनीषा अग्रवाल, अलका गुप्ता, बैंक सखी प्रियंका, स्वयं सहायता समूह से ममता बुंदेला, ड्राइवर दिलीप मिश्रा होमगार्ड मुकेश व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, बैंक सखियां व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य माया सोनी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *