नई पहल : स्कूल का रख रखाव करेगी संरक्षण समिति

युवा से लेकर गांव के बुजुर्ग तक समिति में शामिल

झांसी। यह बात कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि विद्यालय किसी भी देश या समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रमुख कारक विद्यालय है, जहां वह शिक्षा को प्राप्त करता ही हैं साथ ही समाज में अपने अस्तित्व को पाने के लिए भी दक्ष होता है। वास्तव में देखा जाए तो विद्यालय में बच्चों का संरक्षक अध्यापक होता है जिससे वह निडर होकर शिक्षा ग्रहण करता है।

 

इसके इतर इन दिनों प्रायः देखा जाता है कि अध्यापकों के पास बच्चो को पढ़ाने के अलावा इतने कामों की अधिकता है और हर रोज ही अधिकारियों से वेतन बंद कर देने की धमकी मिलती रहती है। ऐसे में विद्यालय के संचालन में कठिनाई होना स्वाभाविक है,इसके लिए आज संविलियन विद्यालय गनेशगढ़ बबीना झांसी में नई पहल करते हुए विद्यालय की संरक्षण समिति का गठन किया गया। जिसमे गांव के बुजुर्ग,युवाओं, बीडीसी सदस्यों को शामिल करते हुए उन सभी की समिति का गठन करते हुए मुलायम राजपूत को अध्यक्ष व अखिलेश राजपूत को उपाध्यक्ष बनाते हुए 10 सदस्य बनाए गए। यह सभी लोग गांव के प्रत्येक बच्चे को विद्यालय जाने को प्रेरित करते हुए विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का भी संरक्षण करेंगे।

 

बैठक में सभी सदस्यों ने गांव के हर बच्चे को विद्यालय प्रतिदिन भेजने की बात कही। ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष,ग्राम प्रधान ने संरक्षण समिति की बैठक की सिफारिशों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर मुलायम सिंह,ज्ञान सिंह,अखिलेश राजपूत,अखेराज, प्रीतमसिंह, कल्याण, हरिशंकर, रामबाबू, सोबरन आदि उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रसकेंद्र गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *