ओरछा जाने के लिए बनेगी शानदार सड़क

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए करारी में चिन्हित भूमि का पुर्नग्रहण 15 दिन में कराने के निर्देश

झाँसी : झाँसी विकास प्राधिकरण (JDA) की 82वीं बोर्ड बैठक कमिश्नरी सभागार में मण्डलायुक्त डा. अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। इसमें प्रस्तावित रिसाला चुंगी से नरई पुलिस चौकी एनएच बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण के सम्बन्ध में बताया कि इस मार्ग से श्रीराम राजा मन्दिर ओरछा एवं खजुराहो जाने वाला एकमात्र मार्ग है। इस सड़क की लम्बाई 5.70 किमी है। डीपीआर के अनुसार इसकी लागत 25 करोड़ रुपये है। मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए नगर निगम, JDA तथा PWD विभाग संयुक्त सर्वे करें, जिसमें मरम्मत तथा निर्माण की आवश्यकता के दृष्टिगत बजट की उपलब्धता के आधार पर कार्य हो सके।

बोर्ड के सदस्य संजीव ऋंगीऋषि द्वारा पूर्व बैठक में झाँसी-ललितपुर रोड पर ओवर ब्रिज का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसे शासन में प्रेषित किया गया है। बोर्ड के सदस्यों ने JDA द्वारा बनाई गई कालोनियों में वृक्षारोपण का सुझाव दिया। इस पर मण्डलायुक्त ने वृक्षारोपण, एसटीपी, ड्रेनेज कवर, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, डस्टबिन, पार्को में ग्रीनरी सहित साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रुप से संचालित कराने का सुझाव दिया।

नगर निगम क्षेत्र के बाहर बनेगी कैटल कालोनी

सदस्यों द्वारा JDA की सीमा में हरित पट्टी विकसित कराने के सम्बन्ध में सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त नगर की आबादी बढ़ने के कारण अधिग्रहित सड़कों का सुदृढीकरण का सुझाव दिया। मण्डलायुक्त ने कैटल कालोनी के लिए भूमि का चयन नगर निगम क्षेत्र के बाहर कराने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के बाहर कैटल कालोनी बन सकती है।

अवैध कालोनियों को नोटिस जारी कर ध्वस्त कराएं 

मण्डलायुक्त को उपाध्यक्ष ने अवगत कराया गया कि अवैध कालोनियों के चिन्हिकरण की कार्यवाही कर नियमानुसार नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हेतु करारी में 76 एकड़ चिन्हित भूमि का पुर्नग्रहण सम्बन्धी प्रकरण का निस्तारण 15 दिन में करायें। JDA द्वारा सारन्ध्रा नगर, पीताम्बरा नगर और वीरांगना नगर आवासीय योजना में सड़क, नाली, पार्को की मरम्मत की जा रही है। उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि अटल एकता पार्क को पीपीपी मोड पर संचालित किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, सदस्य सुबोध गुवरेले, संजीव ऋंगीऋषि, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, सेतु निगम सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *