इडिया गठबंधन ने धरना देकर सभा की, राष्ट्रपति को संबोधित दिया ज्ञापन

कोतवाली पुलिस ने सभा कर रहे नेताओं का माइक बंद करवाया 

भाजपा किसान मोर्चा ने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका और हैंड माइक लेकर पूरे समय कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की
उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। कलेक्ट्रेट परिसर मैं आज इंडिया गठबंधन के बैनर तले सपा जिला अध्यक्ष दीप राजसिंह गुर्जर विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी पूर्व मंत्री श्री रामपाल पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित जोधपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव बजरिया समाजवादी चिंतक अशोक गुप्ता महाबली क्रांति शिक्षक नेता गि रेंद्र सिंह पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी श्याम सुंदर वर्तमान जिला अध्यक्ष क्या नाम है क्यों वर्तमान जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधिया कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉक्टर से रेहान सिद्दीकी सभी उद्दीन जमालुद्दीन रश्मि पाल रेखा परिहार रानी प्रजापति मीरा राठौर कुसुम दुबे सुमन देवी निर्मला देवी माया देवी गुड्डी निरंजन ज्ञानेंद्र निरंजन हाजी जमील मंसूरी तरुण यादव हबीब खान सहित सैकड़ो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर सभा की।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार केंद्र में तानाशाही के साथ संसद में भी तानाशाही रवैया अपना रही है उसने 146 सांसदों को निलंबित कर दिया है जबकि 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है इसी तरह वह लोकतंत्र को और संविधान को तहस-नहस करने में लगी हुई है हम सारे संगठन ऐसा होना नहीं चाहिए देंगे और जनता के साथ मिलकर की इसकी लड़ाई सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे।

इस धरना सभा का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश दुबे सर ने किया। इसके बाद सभी दालों के प्रत्येक मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया धरना सभा के पहले कोतवाली पुलिस ने धरना सभा का माइक बंद करवा दिया। वहीं दूसरी तरफ इसी कलेक्ट परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और टीएमसी के लीडर कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका गया। इस दौरान आक्रोशित भाजपा किसान मोर्चा के नेताओं कार्यकर्ता पूरे कलेक्ट्रेट प्रचार में घूम-घूम कर अपने हैंड माइक के साथ नारेबाजी करते रहे।

मालूम हो कि भाजपा किसान मोर्चा के नेता अपनी नाराजगी इस बात पर जाता रहे थे कि टीएमसी के नेट कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनगढ़ की मिमिक्री उतरी और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उसका वीडियो बनाया।

इस अवसर पर भाजपा की एमएलसी रमानिरंजन भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूर्य नायक प्रदीप पाठक धीरेंद्र सिंह जादौन मानवेंद्र सिंह आनंद तिवारी देवेंद्र चतुर्वेदी कुलदीप भदोरिया प्रेम मिश्रा साहित्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान पुलिस का माइक को बंद करने को लेकर तोहरा रूप दिखाई दिया विपक्ष का जहां उसने माइक बंद करवा दिया वही सत्ता पे पक्ष के लोग माइक लेकर जब परिसर में नारेबाजी नारेबाजी कर रहे थे तो पुलिस वाले हल्का-हल्का मुस्कुरा रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *