ब्लॉक माधवगढ़ में आयोजित रोजगार मेले में 96 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन

कुल 160 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

जालौन (अनिल शर्मा)। विकास खण्ड परिसर माधौगढ़ ब्लाक में रोजगार मेले का आयोजन, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह 4.00 बजे तक किया गया। उक्त मेले में Vardhman Textiles Pvt. Lava, Haldiram, Worldcrown Health Marketing Pvt Ltd, Sky Placement, Yuva Shakti Foundatio Avinka Healthcare, PICL India Ltd, SPM Auto comp System Pvt Ltd, Vone India Services Pvt Ltd, Motherson International Ltd, Bharat Sheet Ltd, Maxop Engineering,. Aisect Ltd, Pratham Education Center, P.Dass Forging Pvt Ltd, Pranav Vikas Pvt Ltd इत्यादि के अलावा कई नामी-गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

मेले में लगभग 160 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 96 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ। मेले का उद्घाटन माननीय विधायक माधौगढ मूलचन्द निरंजन जी द्वारा फीता काटकर किया गया एवं रोजगार मेले में कम्पनियों के लगे हुए स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक कम्पनी के प्रतिनिधि से उनके यहाँ होने वाले कार्य एवं रिक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा माँ सरस्वती जी की छायाचित्र परमाल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया माननीय विधायक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत रोजगार मेले का संचालन कर रहें कन्हैया लाल वैश्य द्वारा किया गया।

 

विधायक माधौगढ़ ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा उसके ज्ञान के अनुसार उसे जीवकोपार्जन हेतु व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त हो, माननीय विधायक जी द्वारा सरकार की योजनाओं को अन्तिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिये नमो एप का बारे में जानकारी दी गयी।

 

कार्यक्रम की याद संजोय रखने हेतु कौशल विकास मिशन के जिला कौशल मैनेजर कपिल नामदेव द्वारा माननीय विधायक जी एवं खण्ड विकास अधिकारी महोदय को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया एवं सम्माननीय मुख्य अतिथि के प्रति खण्ड विकास अधिकारी द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। उक्त रोजगार मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य सिंह व तौफीक अहमद, उमेश सिंह राजावत, आलोक द्विवेदी, पूरन दीक्षित, हरि सिंह आदि एवं मेले में प्रतिभाग कर रहें युवक/युवतियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *