अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों के कसे पेंच

एनएचएआई पर रोड कटिंग क्षतिपूर्ति के लिए 03 करोड़ की आरसी होगी जारी

24 करोड़ 60 लाख की बीमा राशि को बैंकों के विरुद्ध आरसी जारी

झांसी। मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय ने कमिश्नरी सभागार में ष्अन्तर विभागीय समन्वय बैठकष् की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को संवेदनशील बनकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग, संस्थान, उपक्रमों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु यह बैठक की जाती है, जिससे किसी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

बैठक में लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विरुद्ध प्रकरण बताए गए, जिस पर मंडलायुक्त ने रोड कटिंग क्षतिपूर्ति के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए । एस्टीमेट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विरुद्ध 03 करोड़ की आरसी जारी करायें।

उन्होंने एनएचएआई के उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए आम जनता की शिकायतों के दृष्टिगत जनता से दुर्व्यवहार करने वाले अपने कर्मियों का स्थानांतरण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 का कृषकों को क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि 1604 लंबित प्रकरणों की आरसी संबंधित बैंकों के विरुद्ध जारी की जानी है। इसमें बैंकों द्वारा किसानों के प्रपत्र सुधार कर निर्धारित समय में बीमा कंपनी को उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण संबंधित बैंकों के विरुद्ध 24 करोड़ 60 लाख धनराशि की आरसी जारी कराने के लिए जिला कृषि अधिकारी तथा एलडीएम को निर्देश दिए।

विभिन्न विभागों द्वारा पेयजल आपूर्ति के संबंध में अवगत कराएं जाने पर नगर निगम सीमा में अमृत योजना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

मेडिकल कॉलेज के लिए निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु डेडिकेटेड लाइन हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वह आगणन मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराकर कार्यवाही शुरू करें।

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विगत ष्अन्तर विभागीय समन्वय बैठकष् की परिपालन आख्या को बिंदुवार प्रस्तुत करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तुत प्रकरणों को गंभीरता से लेकर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि एनएचएआई सहित जिन विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित नहीं किया जायेगा तो ऐसे विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध शासन को पत्र प्रेषित कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सीडीओ शैलेष कुमार, एडीएम निवाड़ी, एसपी दतिया, एडम कमांडेंट, रेलवे, केंद्रीय आयुष अनुसंधान संस्थान, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, एएसआई, बीआईटी, आईजीएफआरआई, एग्रो फॉरेस्ट्री, बीएचईएल, पारीक्षा थर्मल पावर, वाणिज्यकर, मेडिकल कॉलेज, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जल निगम, सहकारिता, कृषि, पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *