मतगणना: कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखने और सूचना प्रेषण के लिए नियंत्रण कक्ष-कॉल सेन्टर स्थापित

नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 0510-2980818

झांसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022- झांसी जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज कोठारी हॉल झांसी में प्रातः 08 बजे से प्रारंभ
की जायेगी। मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांति एवं कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखने एवं मुख्य सूचनाओं के प्रेषण के लिए सोमवार को प्रातः 06 बजे से बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज फोठारी हॉल झांसी में मतगणना नियंत्रण कक्ष/कॉल सेन्टर स्थापित कर दिया गया है।

उक्त नियंत्रण कक्ष में नोडल प्रभारी विनय कुमार यादव उप निदेशक उद्यान मो.नं.9451142117) रहेंगे। नियंत्रण कक्ष दूरभाष नम्बर 0510-2980818 रहेगा।

कन्ट्रोल रूम में यह अधिकारी तैनात रहेंगे

– नन्दलाल जिला प्रोवेशन अधिकारी मो.नं 7985671052। अंकित गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर मो.नं.8840793347 व सचिन सफाई कर्मचारी नगर निगम मो.नं. 8840147954। समय प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक।

– अरविन्द गौर प्रभारी सहायक निदेशक बचत मो.नं.9415587299। गुलफाम रज़ा आब्दी कम्प्यूटर ऑपरेटर मो.न.7607528794 व रमाकान्त पुत्र दुर्गाप्रसाद सफाई कर्मचारी नगर निगम मो.नं.9958186487। अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक।

– डा.राजकुमार सिंह यादव प्रधानाचार्य रा.औ.प्र.सं.(महिला) मो.नं.9450291914, 8299715107। रिषीराज मिश्रा कम्प्यूटर ऑपरेटर मो. नं. 9889484243 एवं दीपक पुत्र प्रहलाद सफाई कर्मचारी नगर निगम मो.नं. 9555918323। रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *