बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय: ईकोफिन क्रिकेट टूर्नामेंट में व्हाईट पेंथर्स ने मारी बाजी

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र और वित्त विभाग द्वारा हुआ आयोजन

झासी। कोरोना संकट से उपजे निराशावादी माहौल को पिछले वर्ष में छोड़ते हुए और नव वर्ष के स्वागत के उपलक्ष में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के बैंकिंग अर्थशास्त्र और वित्त विभाग के इकोफिन स्टूडेंट क्लब द्वारा ईकोफिन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें बी कॉम तृतीय वर्ष की व्हाईट पेंथेर्स की टीम ब्लैक पेंथेर्स को हराकर विजयी रही। मैन ऑफ द मैच राहुल रहे।
व्हाईट पेंथेर्स की कप्तान मोहिनी सिंह यादव को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में ब्रजेंद्र सिंह,गजेंद्र सिंह निरंजन व संदीप अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे वी वैशम्पायन ने कहा कि यह आगे देखने का समय है। छात्रों द्वारा की गयी यह पहल निश्चित ही सराहनीय है। हमें नए वर्ष में ऐसी ही उर्जा की जरूरत है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सी बी सिंह अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की इकोफिन स्टूडेंट क्लब का उदेश्य ही छात्रों को नए अवसर प्रदान कर अपनी प्रतिभा और व्यक्तित्व विकास को निखारने की लिए किया गया है। नई शिक्षा निति में भी सरकार द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों को अधिक महत्व दिया गया है। बैंकिंग अर्थशास्त्र और वित्त विभाग सदैव से ही छात्रों के समग्र विकास को लेकर गतिशील है। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में ऋतिक पटेल , हिमांशु यादव आदि मौजूद रहे।
टूर्नामेंट में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सादिक, तौकीर खान, प्रदुमन पटेल ,हर्षित सेंगर ,दीपा यादव ,अनुकृति मिश्रा, मनीषा वर्मा ,आरती वर्मा, अजीत सिंह कोली, मनीष अहिरवार ,शाहनवाज ,आकाश तिवारी, हरेंद्र ,गरिमा कनौजिया आदि ने सहभागिता की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रो सुनील काव्या, डॉ ईरा तिवारी, डॉ बबेले, डॉ अतुल गोयल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ अंकिता जैस्मिन लाल, डॉ राधिका चैधरी, गजाला अहमद , अमिताभ गौतम ,बबीता सिंह, जूही, शिखा सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *