सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

खरेला/महोबा (चन्द्रशेखर तिवारी)। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम, तथा नोडल अधिकारी डॉ वी. के.चैहान के निर्देशन मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी एवं उपचार शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला महोबा मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष व कुमारी कविता दीक्षित,डॉक्टर पी. के. सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र चरखारी, द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

 

शिविर पर उपस्थित चिकित्सक डॉ राजेश वर्मा, डॉ सुनील सचान ), प्रेमदास मनोचिकित्सकी सामाजिक कार्यकर्ता,जो कि विभिन्न प्रकार के नशा एवं मानसिक रोग बारे मे विस्तार से बताया गया जैसे अनिद्रा,अवसाद,बेहोशी के दौरें आना,चक्कर आना,बुद्धि का कम विकास होना,भेद भाव,पूर्व जन्मो का अभिसाप, सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड.फूक, ऊपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन,सराब गाजा,अफीम, ड्रग, धूम्रपान, आदि विषय पर जागरूक किया गया साथ बिना किसी झिझक के मानसिक स्वास्थ्य विभाग में आकर इलाज कराने और व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। क्षेत्र से आये उपस्थित जन समूह एवं बी सी पी एम शिवचरण, फार्मसिस्ट ,नर्स, अन्य कर्मचारियों को पत्रक वितरित किया गया शिविर मे चिन्हित किये गये 65 मानसिक विकारों से पीढ़ित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित की गई।

कैंप में 250 मरीज देखे गए एवं मानसिक दिव्यायंग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए मानसिक उपचार अस्पताल के कमरा नंबर 4 में ओ.पी.डी. दिन सोमवार,बुधवार,शुक्रवार को समय 8 बजे प्रातः से 2 बजे अपराह्न तक सम्पर्क करने को बताया गया। चिन्हित किये गये मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को नियमित आने व ईलाज का परामर्श दिया गया। एवं साथ ही चिकित्सा परामर्श के लिए 14416 हेल्पलाइन नंबर एवं 18008914416 टैली मानस हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, कुमारी कविता दीक्षित, डॉक्टर पी .के सिंह स्वास्थ्य अधीक्षक चरखारी, प्रेमदास मानोचकित्सक, चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश वर्मा, डॉ सुनील सचान, फार्मासिस्ट अरविंद पटेल, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सुभाष पटेल, एल टी प्रमोद गुप्ता, आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *