प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

फतेहपुर (चन्द्रिका दीक्षित)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत-कासिमपुर बीबीहाट, मिश्रामऊ, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत मवई, भलेवा, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत -बैगाव,किशोई, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत-फतेहनगर करसूमा, बवारा, ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत-उकाथू, बसवा, ब्लॉक मलवा के ग्राम उमरौड़ी कल्याणपुर, रारी खुर्द, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत- हाफिजपुर हरकरनपुर, बरेठर खुर्द, ब्लॉक हसवा सातोंपीत, मनावा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। प्रचार वाहन(एलईडी वैन) के माध्यम से मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी के विकसित भारत से संबंधित सजीव प्रसारण को मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने उत्साह के साथ देखा व सुना और मा0 मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से संवाद किया।

ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत उकाथू, बसवा में मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, ब्लॉक खजुहा के ग्राम पंचायत बारेठर खुर्द में मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, मा0एमएलसी श्री अविनाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुनीता उत्तम, एवं ग्राम पंचायत हाफिजपुर हरकरनपुर में मा0 विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, ब्लॉक मलवा के ग्राम पंचायत उमरौड़ी कल्याणपुर, रारी खुर्द में मा0 विधायक बिंदकी श्री जय कुमार सिंह जैकी, एवं ग्राम पंचायत उमरौड़ी कल्याणपुर मा0एमएलसी श्री अविनाश सिंह, ब्लॉक हथगाम के ग्राम पंचायत बैगाव,किशोई में मा0 पूर्व राज्यमंत्री मंत्री श्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, ब्लॉक तेलियानी के ग्राम पंचायत कासिमपुर बीबीहाट, मिश्रामऊ में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत मवई, भलेवा में पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सांतोपीत में ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, ब्लॉक बहुआ के ग्राम पंचायत फतेहपुर करसुमा में मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय एवं बवारा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। परिषदीय विद्यालयों की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र-राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, साथ ही संचालित योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित खंड विकास अधिकारी ने केंद्र-राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

 

संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए और केन्द्रध्राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया । योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, जिसमें-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क खाद्य सामग्री, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मनरेगा जाॅबकार्ड का वितरण व समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना के तहत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

 

इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *