भाजपा का सफाया कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार करें: बालकुमार पटेल

समाजवादी पार्टी प्रधान कार्यालय पर जयंती समारोह मे स्व. पटेल को श्रद्धांजलि दी गई

झाँसी। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान मे प्रधान कार्यालय किसान बाजार मे जिलाध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में आजाद भारत के प्रथम ग्रहमंत्री व उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर विचार गोष्ठी कर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी नेताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताए आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया एवं स्व पटेल के देश के नव निर्माण में उनके योगदान को याद किए गए। इस अवसर पर संकल्प लिया कि मिशन 2022 को सफल करके पुनः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनायेंगे तथा देश व प्रदेश से भाजपा सरकार को भगायेगें तभी सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार कर सकेंगे। तत्पश्चात इलाहाबाद बैंक चैराहे पर स्थापित स्व पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

दृढ़ संकल्प वाले व कुशल सशक्त प्रशासक भारत के प्रथम ग्रहमंत्री व उप प्रधानमंत्री लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोहो को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने कहा कि देश बुनियाद ही बेईमानी पर रखी है, उन्होने कहा कि जब 1947 को देश आजाद हुआ देश को आजाद कराने मे अंग्रेजों को लोहे के चने चवबाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किसानो की लड़ाई लड़ी, उन्होने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के प्रथम दावेदार थे उनके समर्थन मे 16 राष्ट्रीय अध्यक्षों मे से 13 ने पटेल के समर्थन मे वोट किये किन्तु जवाहर लाल नहरू के कांग्रेस छोडने की जिद पर उन्होंने प्रधानमंत्री पद उन्होंने त्याग किया जिसे भुलाया नही जा सकता, बाबा साहब और स्व पटेल किसानो के नेता थे आज किसानों की इस दुर्दशा के भाजपा जितना जिम्मेदार है उतना ही कांग्रेस है, उन्हें 40 वर्ष के बाद लोहिया के विचारों वाली समाजवादी विचारधारा के प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर द्वारा भारत रत्न की उपाधि मिली, समाज द्वारा आन्दोलन के बाद भी आज तक उन्हें राष्ट्रीय स्मारक नहीं मिला किन्तु समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उनकी जयंती पर अवकाश घोषित किया जिसे भाजपा सरकार आते खत्म कर दिया, उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना है कि मिशन 2022 को सफल कर देश व प्रदेश से भाजपा का सफाया कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार करें। क्योंकि देश में सौतेला व्यवहार शुरू से ही किया जा रहा आज हमे देखना चाहिए कि एक स्मारक गुजरात मे बनवाया है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नाम कर दिया। प्रदेश महासचिव तिलक चन्द्र अहिरवार ने कहा कि सरदार पटेल के बताये आदर्शों को जीवन मे अपनाना जरूरी है, जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि देश इस समय बहुत बुरे हालात से गुजर रहा है। कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं। यहां तक कि लोगों की मासिक आय में कटौती हुई है। इसलिए भाजपा सरकार का सफाया निश्चित है, पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव, आर पी निरंजन, वीरेन्द्र प्रताप सिहं वीरू भैया, के के सिंह यादव, नरेन्द्र झा, सलमान पारीछा, अबरार अली ने विचार व्यक्त किये। रामदास पेटल गढ़वा,भूपेंद्र पटेल हौंडा,बदरी पटेल बढवार, राजू पेटल ,अरविंद पटेल, अनिल सेन, डा उमेश खरे, राकेश श्रीवास, नासिर सलमानी, ठाकुर हर्ष सोंलकी, अमित सिंह, जीतू कुशवाहा, सुरेन्द्र, राहुल जाटव, एडवोकेट जुगल अहिरवार, राधे लाल बौद्ध , भगवत नारायण राजपूत, पं हरिमोहन पाण्डेय, महेन्द्र शर्मा, बाबूलाल यादव, पं सतेन्द्रपुरी गोस्वामी, संतोष रायकवार, मोनू यादव, विक्रम यादव, लल्ला राजपूत, राम मोहन राजपूत, संजय पाल, रीना यादव, होती सिंह राजपूत, नरेन्द्र साहू मौजूद रहे। संचालन आरिफ खान ने किया आभार एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *