अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं सभी अधिवक्ता – जिलाधिकारी

स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए की अपील

झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एवं बार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के पूर्व चैयरमेन एवं वर्तमान सदस्य अमरेन्द्र नाथ सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में झाँसी क्लब में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ करने के उपरांत मेदान्ता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से जानकारी लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ द्वारा किए गए आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की, उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जरूरी है। अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं, क्योंकि कोरोना से कई दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं।

 

जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उदय राजपूत द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय, मधुमेह आदि रोगों की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया। इस अवसर पर उदय राजपूत एड.अध्यक्ष एवं छोटेलाल वर्मा सचिव / महामंत्री अजय
कुमार मिश्रा एड. (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अशोक कुमार
पटैरिया एड. (कोषाध्यक्ष), अविनाश मिश्रा एड. (संयुक्त
सचिव (प्रशासन), सूर्य प्रकाश राय एड. (संयुक्त सचिव
(लाईब्रेरी), हिमांशु सक्सेना एड. (संयुक्त सचिव(प्रकाशन), व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्द सिंह एड., राजेश कुमार चौरसिया एड., मोहन प्रकाश खरे एड. संजीव कुमार चतुर्वेदी एड., नरेन्द्र अग्रवाल ए्ड , अरविन्द कुमार सक्सेना एड्. एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हैरान सिंह यादव एड., अमित कुमार शर्मा एड, अमित कुमार पचौरी एड.,नवीन मट्टू एड., पवन नगाइच, समीर तिवारी ए्ड आदि उपस्थित रहे। शिविर में सैकडों अधिवक्ताओं ने अपने-अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। संचालन सचिव छोटे लाल वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *