B. Ed-TGT-PGT परीक्षा के लिए कमर कस ले महोबा: डीएम

महोबा : 06 अगस्त को संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड. (B. Ed.), 07 एवं 08 अगस्त को टीजीटी (TGT) एवं 17 एवं 18 अगस्त को पीजीटी (PGT) की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार (Satyendra Kumar) की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित हुई।

बैठक में डीएम ने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि परीक्षा (B. Ed-TGT-PGT) के पहले सभी सेन्टरों का निरीक्षण अवश्य कर लें ताकि कोई दिक्कत न हो। परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से नकल विहीन सम्पन्न होगी। सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रतिनिधि एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती कर दी गई है।

सभी केन्द्रों पर CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घण्टे पूर्व ही परीक्षार्थियों के बेग, मोबाइल, पर्स, इलेक्ट्रानिक गेजेट्स आदि जमा कराने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष एवं तैनात मजिस्ट्रेट आदि के अतिरिक्त अन्य कोई मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा और न ही अपने पास रखेगा।

वर्षा ऋतु के कारण कमरों में अंधेरा रहने की आशंका है। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। केन्द्र पर फर्नीचर आदि सेनेटाइजेशन कराया जाए तथा सभी शिक्षक/कर्मचारी एवं परीक्षार्थी मास्क का प्रयोग करेंगे। केन्द्राध्यक्ष अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था करा लें।

डीएम ने कहा कि केन्द्र से 500 मीटर की परिधि में कॉमन सर्विस सेंटर, फोटाकाॅपी आदि की दुकानें न खुली हों। यदि खुली हो तो उसे बन्द करा देंगे। सभी केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रश्नपत्रों को प्राप्त कराया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रयुक्त ओएमआर (OMR) सीट एवं अन्य पत्राजात केन्द्र से प्राप्त कर कोषागार में जमा कराएंगे। केन्द्राध्यक्षों का यह दायित्व होगा कि वे केन्द्र पर पेयजल, शौचालय आदि का उचित प्रबन्ध कराएंगे।

यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था

B. Ed-TGT-PGT परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इंटर काॅलेज एवं डीएवी इण्टर काॅलेज में पार्किंग हेतु व्यवस्था न होने के कारण आने वाले परीक्षार्थियों की समस्या को दृृष्टिगत रखते हुए उनके पार्किंग की व्यवस्था सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज एवं नेहरू इण्टर काॅलेज में की गई है। इसकी जानकारी सभी परीक्षार्थियों को दी जाए। परीक्षा डयूटी में लगे सभी कार्मिकों का परिचय पत्र जारी किया जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मो अवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक सुरेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *