पथराई व लखेरी बांध के खोले फाटक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

टोडी फतेहपुर : निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पथराई व लखेरी बांध क्षमता से ज्यादा भर जाने के चलते सिंचाई विभाग अवर अभियंता अक्षय जैन देव नरेश विश्वकर्मा द्वारा दोनो बांध का पानी फाटक खोल दिए गए।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ संबंधित ग्रामों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा गया ताकि किसी प्रकार की कोई भी छती न हो सके। थानाध्यक्ष ने टोडी फतेहपुर बस स्टैंड के दुकानदारों को बताया की सभी समयानुसार अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर रख लें। कभी भी पथराई बांध के फाटकों को खोला जा सकता है।

सेल्फी लेने वालों की लगी फटकार

इसके उपरांत नदी पर बने दोनों पुलों पर देखा, जहां कुछ लोग मोबाइल से सेल्फी लेते हुए मिले। इनको सख्त हिदायत देते हुए पुल से दूर रहने को कहा गया। लखेरी बांध के फाटक खोले जाने के बाबत थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम महेवा, लिधौरा एवम बगरोनी आदि ग्रामों एवं लखेरी बांध के आसपास रह रहे लोगों को सूचित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा गया।

मूसलाधार बारिश ने गरीबों का छीना आशियाना    

लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है। सड़कों पर कीचड़ का अंबार लगा है। मोटरसाइकिल या अन्य वाहन तो दूर पैदल निकल पाना मुश्किल हो रहा है।

टोडी फतेहपुर बस स्टैंड पर पंडवाहा-बिजना मार्ग गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया है। कीचड़ के फैला होने से वाहन निकलते समय बड़ा जोखिम है। मूसलाधार बारिश के चलते बिजली गुल हो गई और एयरटेल के नेटवर्क भी साथ छोड़ गए। मोबाइल शोपीस बनकर रह गए।

बिजली के न रहने से पानी की टंकी पूरी नहीं भर सकी और लोग पानी को तरस गए। किसान भी फसल की बर्बादी और जानवरों को लेकर परेशान है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *