दुष्कर्म और गर्भपात मामले में चार आरोपी गिरफ़्तार

महोबा: पुलिस ने अनुसूचित जाति की युवती से बलात्कार और हत्या में शामिल मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के ही गाँव के युवक ने तमंचे के बल पर एक दलित युवती को डरा-धमकाकर उसके साथ 6 माह पूर्व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बाद में जब वह गर्भवती हुई। तो मुख्य आरोपी के पिता और चाचा ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। जिसके दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि महोबा के कबरई में छह माह पहले दुष्कर्म का शिकार अनुसूचित जाति की युवती की मंगलवार की रात हमीरपुर के मौदहा स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में गर्भपात के दौरान मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कबरई थाने में हंगामा किया था। युवती के पिता की तहरीर पर थाना कबरई में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आरोपी के पिता, चाचा व दोषी डॉक्टर के खिलाफ गर्भपात कराने व धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

छह माह पहले हुआ था दुष्कर्म, गर्भपात के दौरान युवती की मौत

आरोपी शैलेंद्र के चाचा शिवनारायण के साथ परिजन पीड़िता को जनपद हमीरपुर के मौदहा के एक प्राइवेट क्लीनिक ले गए। जहां दो दिन तक डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाए। मंगलवार की देर शाम गर्भपात के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। बुधवार की सुबह परिजनों ने थाने पहुंच हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष कबरई दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने, धमकी व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शैलेंद्र के पिता रामनारायण, चाचा शिवनारायण व क्लीनिक के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गर्भपात कराने, धमकी व एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उधर सीओ सिटी रामप्रवेश राय ने पूर्व में हुए दुष्कर्म की घटना के स्थल का मुआयना कर लोगों से पूछताछ की।

विवाहिता बनकर गर्भपात कराने आई थी युवती

मौदहा कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक युवती व एक युवक पति-पत्नी बनकर नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सक से महिला के विवाहित होने की बात कह प्रसव कराने को कहा। जिस पर महिला चिकित्सक ने युवती की हालत गंभीर देख उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। लेकिन कुछ ही क्षणों में महिला प्रसव के चलते छटपटाने लगी। गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसका प्रसव कराया। जहां युवती के मृत बच्चा पैदा हुआ। युवती की हालत गंभीर होते देख चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। जिस पर उसके परिजन उसे अस्पताल से ले गए। जहां रास्ते में युवती की मौत हो गई।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *