पारंपरिक आयोजन की होगी अनुमति, बिना अनुमति जुलूस व रैली का आयोजन नहीं होगा, जबरन आयोजन पर होगी कार्यवाही

ईद-उल-फितर त्यौहार, राम नवमी एवं अम्बेडकर जयंती के दृष्टिगत डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आगामी ईद-उल फितर, राम नावंमी सहित आने वाले अन्य पर्वो को देखते हुये जनपद में कानून एवं साम्प्रदायिक सौहार्द चुस्त दुरूस्त रखने के दृष्टिगत जनपद में आवश्यक व्यस्थायें सुनिश्चित करने के लिए नामित मजिस्ट्रेट/अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद में आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्द्र पूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में पूर्व से ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू है, जिसका जनपद में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इसके किसी भी अंश का उल्लघंन करने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि रमजान माह में ईद-उल-फितर की नमाज के अवसर पर बिजली एवं जलापूर्ति बनाये रखा जाय। नमाज स्थलो, नमाजियों के आवागमन के मार्ग पर सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय।आवागमन के मार्गो पर आवारा पशु एवं जानवरो की धर पकड़ कर हटवाना सुनिश्चित किया जाय।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि गैर परम्परागत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्रो आदि का प्रयोग नियमानुसार ही सुनिश्चित कराया जाय। मस्जिदो व ईदगाह के आवागमन मार्गो एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में विशेष सर्तकता व पुलिस प्रबन्ध किया जाय। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से भी सतत दृष्टि बनाए जाने के निर्देश दिए। 09 अप्रैल से राम नवमी के दृष्टिगत सभी शक्ति पीठों सहित अन्य मंदिरों पर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर नालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई प्रकाश एवं पेयजल का दायित्व सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रो में जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान/जल निगम नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसी क्रम अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम व द्वितीय विद्युत आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित किये जाने एवं अघोषित विद्युत कटौती पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए।

 

नगर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी पुलिस/नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसील स्तर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी पुलिस/ उप जिलाधिकारी उत्तरदायी होंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रो में उक्त सभी व्यवस्थाओ की उपलब्धतता सुनिश्चित करायेंगे। कहा कि शरारती, असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखी जाय तथा सवंदेनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में विशेष चैकसी बरती जाय, आवश्यकता होने पर ड्रोन के माध्यम से भी शरारती तत्वों पर नजर रखी जाने के निर्देश दिए। अम्बेडकर जयंती को विभिन्न संगठनो के द्वारा शोभायात्रा एवं जुलूस का आयोजन किया जा सकता है इसके दृष्टिगत भी जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रो में विशेष सर्तकता आवश्यक हैं। इसके लिए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं। सार्वजनिक स्थलो एवं सड़क पर नमाज अदा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *