कॉंटे की टक्कर में प्रशासन ने पत्रकार एकादश को 13 रन से हराया

पुलिस लाइन के मैदान में खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच

20 ओवर में प्रशासन ने दिया था 174 रन का लक्ष्य

उरई/जालौन (अनिल शर्मा)। पुलिस लाइन के मैदान में रविवार को प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच टी-20 मैच खेला गया। टास जीतकर पत्रकार एकादश टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरूआत की। दस ओवर में प्रशासन की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बनाए थे, लेकिन बीच के ओवरों प्रशासन ने शानदार बल्लेबाजी की निर्धारित 20 ओवर में आलआउट होने के बाद भी प्रशासन 174 रन का बड़ा लक्ष्य देने में सफल हो गई।


प्रशासन की तरफ सबसे ज्यादा 54 रन कांस्टेबल संदीप ने बनाए, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा ने 14, जिलाधिकारी राजेश पांडेय नौ, कानपुर देहात के एसपी वीजी मूर्ति ने 17 रन बनाए। पत्रकार एकादश की तरफ से मुवीन खान ने दो, अनुज कौशिक ने दो, अरुण सिंह ने एक, आबिद नकबी ने एक, अवधेश सिंह ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश का शुरूआत शानदार रही। छह ओवर के पावर प्ले में पत्रकार एकादश की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए थे।

लगातार विकेट गिरने के बाद भी एक छोर से राकेश सिंह रन गति को बनाए हुए थे, इस वजह से 18 वें ओवर तक मैच रोमांचक था। लेकिन पहले आबिद नकबी और राकेश सिंह के दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो जाने पर स्थितियां बदल गई इसी दौरान 41 रन पर राकेश रन आउट हो गए। जिसके बाद पत्रकार एकादश के हाथ से मैच फिसल गया। पत्रकार एकादश की तरफ से राकेश के अलावा वरुण द्विवेदी ने 21,मुवीन ने 18, आबिद ने 14 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवर में पत्रकार एकादश की टीम 160 रन बना सकी। 13 से प्रशासन की टीम जीत गई।

 

संदीप सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया, विनर व रनर टीम वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह, अनिल शर्मा, मनीष तिवारी सुनील शर्मा ने ट्राफी प्रदान की। इस दौरान डीसीए के सचिव विकास शर्मा, पत्रकार टीम के मैनेजर अजय सहारा सुरेश निरंजन भैया जी श्रीकांत शर्मा सुधीर राणा सुरेश निरंजन भइयाप्रमुख प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *