लेखपाल के गुर्गों द्वारा किसानों से रिश्वत लेने के वीडियो पर टहरौली तहसीलदार ने दी सफाई

टहरौली/झाँसी (एड रीतेश मिश्रा)। टहरौली तहसील के ग्राम बमनुआँ में पदस्थ लेखपाल के एक गुर्गे द्वारा उर्द – तिल की फसल के मुआवजे के ऐवज में किसानों से रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होने और कुछ स्थानीय न्यूज पोर्टलों पर यह खबर चलाये जाने के बाद टहरौली तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने प्रेस नोट जारी करके सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो भ्रामक है एवं तहसील प्रशासन पर अनुचित दबाब बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

 

इन दिनों टहरौली तहसील में युद्धस्तर पर मुआवजा फीडिंग का कार्य लेखपालों द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान अपने अपने कागज लेकर तहसील पहुँच रहे हैं। टहरौली तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति पैसे की मांग करता हुआ नजर आ रहा है वह न तो कोई लेखपाल है और न ही तहसील में पदस्थ कोई राजस्वकर्मी। टहरौली तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि अभी तक किसी भी किसान द्वारा इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज नहीं करवायी गयी है। न्यूज पोर्टलों द्वारा यह खबर टहरौली तहसील प्रशासन को बदनाम करने के उद्देश्य से चलायी जा रही है जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास कोई शिकायत या सबूत हैं तो वह शिकायत करे जिसके बाद दोषी के खिलाफ नियमनुसार जाँच करके विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *