महिला अस्पताल के स्टाॅफ की लापरवाही के चलते प्रसूता की हालत हुई गंम्भीर

झांसी। जिला महिला अस्पताल के स्टाॅफ की लापरवाही के चलते एक पत्रकार की पत्नि के प्रसव के बाद इंफेक्शन होने से हालत गंम्भीर हो गई। इसको लेकर झांसी मीडिया क्लब ने बुधवार को एडी हेल्थ, सीएमओ, महिला सीएमएस सहित कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्व कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई न होने आन्दोलन की चेतावनी भी दे डाली।
बुधवार को मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्यों ने एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महिला अस्पताल की सीएमएस व कोतवाली प्रभारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दीनदयाल नगर निवासी पत्रकार अतुल वर्मा ने अपनी पत्नी राखी आर्या को प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में 10/11 की रात्रि भर्ती कराया था। साथ ही उसी रात्रि करीब 1ः50 बजे प्रसव हुआ था, प्रसव के बाद रक्त के स्राव को रोकने के लिए अस्पताल स्टाॅफ ने अंदरूनी हिस्से में रुई और पट्टी का एक पैड रख दिया था। जिसके बाद टांके लगा दिए। 8 दिनों तक पेड रखे रहने के कारण प्रसूता को इंफेक्शन होने से हालत गंम्भीर हो गई। इस पर अतुल 18 फरवरी कोएक प्राइवेट डॉक्टर से जांच कराई जिसके बाद महिला अस्पताल के स्टाॅफ की घोर लापरवाही सामने आई। साथ ही प्रसूता ने यह भी बताया कि टांके लगाते समय अस्पताल की महिला स्टाॅफ नर्स मौजूद थी वह मोबाइल में गाने सुन रही थी और बदतमीजी के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर रही थी। जानकारी के बाद अतुल ने अपनी पत्नी को शाम को दोबारा जिला महिला अस्पताल लेकर गया और चिकित्सा अधिकारी को इस बात से अवगत कराया। चिकित्सा अधिकारी ने उसकी पत्नी को अस्पताल में दाखिल करा दिया, जिसमें महिला स्टाॅफ नर्स की लापरवाही की पुष्टि हुई। यही नहीं प्रसूता को गंभीर इंफेक्शन का खतरा हो गया। मीडिया क्लब ने स्वास्थ्य अधिकारियों से दोषी अस्पताल स्टाॅफ के विरूद्व कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पुलिस से दोषियों के विरूद्व मामला दर्ज कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *