कांग्रेसियों ने घरोंं पर लगायें” मेरा घर राहुल गांधी का घर ” के पोस्टर

झांसी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जय भारत सत्याग्रह के तहत मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी का आवास छीने जाने की कार्यवाही के बाद राहुल गांधी के समर्थन में मेरा घर राहुल गांधी का घर लिखे पोस्टर अपने घरो पर लगाये।

 

रविवार को यह अभियान वार्ड नंबर 53 व 58 में चलाया गया।जिसका शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपने घर पर पोस्टर लगाकर किया। उन्होनें कहा कि अदाणी मामले पर मोदी सरकार की खामोशी और सत्ताधारी पार्टी द्वारा संसद को न चलने देना लोकतन्त्र के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेस अदाणी की लूट ओर मोदी के झूठ को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस मौके पर नीता अग्रवाल, निवर्तमान पार्षद अरविंद बबलू,भरत राय, अमीर चंद आर्य, घनश्याम दास वर्मा, हरिओम श्रीवास, राज कुमार फौजी ,सोहन तिवारी, शाहरुख खान, मनोज तिवारी, अनिल रिछारिया, गौरव त्रिपाठी, पवन राज, जगदीश गौतम, वसीम उद्दीन, शंकर तिवारी आदि मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *