पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने किया आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर का शैक्षणिक भ्रमण

प्रतिबिंब क्लब के अंतर्गत फील्ड फोटोग्राफी का लिया प्रशिक्षण

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने ग्वालियर का शैक्षणिक भ्रमण किया। परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर ने विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर फ्लैग ऑफ कर छात्रों के दल को रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ कौशल त्रिपाठी ने आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित संगोष्ठी में वशिष्ठ व्याख्याता के रूप में सहभागिता करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं मीडिया लॉ विषय पर अपने विचार रखें।

डॉ अभिषेक कुमार ने एवं देवेंद्र सिंह ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। संस्थान के 35 छात्रों ने सहभागिता की। शैक्षणिक भ्रमण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं आईटीएम यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थाओं के मध्य हुए एमओयू को क्रियाशील रखने के लिए आयोजित किया गया। क्षेत्र भ्रमण के साथी फोटोग्राफी प्रतिबिंब क्लब के अंतर्गत छात्रों ने ग्वालियर स्थित जैन तीर्थ स्थल गोपाल, ग्वालियर फोर्ट, सास बहु मंदिर, दाता बंदी गुरुद्वारा, सूर्य मंदिर एवं सोनागिरी तीर्थ क्षेत्र का भ्रमण कर फील्ड फोटोग्राफी की जानकारी प्राप्त की एवं क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता की।

छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति के लिए कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह का विशेष आभार जताया। एमए की छात्रा आकृति गौतम, दीक्षा कुशवाहा एवं बीए की छात्रा अवनी जैन, मुस्कान, अनुष्का, मान्या, काव्या, श्वेता, हिना ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। छात्रों में सचिन सोनी, सुधीर, पंजाब, यश, अरिज, शिवम, सत्यम, अतुल, शैलेंद्र, रजत, घनेंद्र, ऋषभ, राहुल यादव ने कहा कि इस अनुभव से उन्हें विशेष रूप से फील्ड फोटोग्राफी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *