व्यापारी नेता पर हमले की निन्दा, होगा उग्र आन्दोलन

झाँसी : भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें व्यापारी नेता संतोष साहू के ऊपर Jhansi Nagar Nigam के अतिक्रमण दस्ते द्वारा किये गये जानलेवा हमले की घोर निन्दा करते हुए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

पंकज रावत ने कहा कि अब नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता चुन-चुनकर उन लोगों को परेशान कर रहा है, जो जनता की आवाज बन रहे हैं। उन्हें दबाने का पूरा प्रयास किया जाता है। यह प्रकरण भी कुछ इसी प्रकार का है। मजे की बात यह है कि जहां अतिक्रमण दस्ते को कार्रवाही करनी चाहिए, वहां ये जाने तक से घबराते हैं। ऐसे कई नामचीन और सत्ताधारी नेता हैं, जिन्होंने अतिक्रमण की सारी हदें पार कर दी और तो और नगर निगम की नाक के सामने ही अतिक्रमण में यह दस्ता आंख बन्द किए रहते हैं।

रावत ने कहा कि अतिक्रमण दस्ते के ऊपर धारा 307 जानलेवा हमले में गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही सार्वजनिक रूप से दस्ता माफी मांगे। रावत ने 48 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई और मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी उग्र आन्दोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेगी।

बैठक में सुदर्शन सिंह तोमर, धरन शर्मा, राजेश तिवारी, जयकिशन गोस्वामी, अमित यादव, शशांक उपाध्याय, आनंद मुदगल, राधारमण उपाध्याय के साथ कई व्यापारी उपस्थित रहे।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *