धर्मगुरुओं ने बताया पर्यावरण एवं जल संरक्षण का महत्व

झांसी। रानी झांसी फांऊडेशन एंव जिला जनकल्याण महासमिति झांसी की एक संगोष्ठी श्री सिदेश्वर सिद्ध पीठ ग्वालियर रोड पर आचार्य हरिपत सहाय कौशिक के मुख्य आतिथ्य एंव महानगर धर्माचार्य पं हरिओम पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मंदिरों के महन्त और पुजारियों ने सहभागिता कर स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संकल्प लिया कि मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा तथा उन्हें अन्य लोगों को संकल्प-365 अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया जाएगा।

जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अब त्योहारों और शादी समारोह का मौसम आ गया है, इन दिनों हम लोग जमकर खरीददारी करते हैं ऐसे में हम इस बात का ध्यान रखें कि प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन आदि से निर्मित सजावटी अथवा अन्य सामान न खरीदें और न ही चाईनीज उत्पादों को खरीदें साथ ही स्वच्छता का भी ध्यान रखें । आचार्य पं हरिओम पाठक ने कहा कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान से जुड़कर अब तक हजारों लोग स्वच्छता के लिए आगे आये हैं । और इस वर्ष लोगों ने कोरोना काल में दिवंगत हुए अपने परिजनों, मित्रों की याद में पौधा रोपण भी किया है। लेकिन अब आवश्यकता उन पौधों को संरक्षित करने की है । इसलिए सभी को अपने द्वारा रोपित पौधों की देखभाल करना चाहिए । गौड़ बाबा मंदिर के आचार्य विनोद चतुर्वेदी ने अपने विचारों में जल बचाने व रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने की बात कही । इस मौके पर मंयक श्रीवास्तव, नितिन चतुर्वेदी, हर्ष जैन, मंयक दुबे, अरुण ओझा, आदित्य पुरोहित ,राजा नायक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए । आभार व्यक्त निर्मल तिवारी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *