मण्डलीय पेंशन अदालत में 16 प्रकरणों का मौके पर हुआ निस्तारण

मण्डल स्तर से पूर्व जनपद में भी पेंशन अदालत आयोजित की जाये

झांसी। मण्डलायुक्त डा. अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मण्डलीय पेंशन का आयोजन कमिश्नरी सभागार में हुआ। मण्डलीय पेंशन अदालत में कुल 18 प्रकरण प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 16 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी उरई (जालौन) के दो प्रकरणों में सम्बन्धित विभागीय आख्या प्राप्त नहीं हुई।

मण्डलायुक्त ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को अनावश्यक रुप से परेशान न किया जाये। शासनादेश व सेवा नियमावली के अनुसार जो व्यवस्थाये निर्धारित की गयी है, उनका अक्षरशः अनुपालन किया जाये। बेसिक शिक्षा विभाग के पारिवारिक पेंशन अनुमन्य सम्बन्धी एक प्रकरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी से नाराजगी व्यक्त करते हुये शासनादेश के क्रम में प्रकरण को शीध्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सिंचाई विभाग द्वारा एक प्रकरण को निस्तारण में अनावश्यक देरी करने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये चेतावनी दी। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि मण्डलीय पेंशन अदालत से पूर्व जनपद स्तर पर भी पेंशन अदालत का आयोजन किया जाये। जिससे अधिकतम सेवानिवृत्त कार्मिकों के प्रकरण जनपद स्तर पर भी निस्तारण होने से सेवानिवृत्त कार्मिकों को सुविधा रहेगी। उन्होने बताया कि मण्डल के जनपद झांसी में 15700, जालौन में 14039 तथा ललितपुर में 4880 पेंशनर है। पेंशन अदालत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी उरई अनुपस्थित रहे। इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन प्रमित कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक पेंशन व मुख्य कोषाधिकारी रामपाल, सीएमओ झांसी डा. अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी वेदराम, वरिष्ठ कोषाधिकारी ललितपुर विष्णुकांत द्विवेदी, सहायक लेखाकार कैलाश कुमार, संजीव सचान एवं लेखाकार राहुल शर्मा के अतिरिक्त अन्य विभागीय कार्यालाध्यक्ष सहित झांसी, ललितपुर, जालौन के सेवाविृत्त कर्मचारियों ने वादी के रुप में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *