टीकाकरण बढ़ाने में महाभियान बन रहा सार्थक

101 शिविर लगाने में 255 टीमों का रहा सहयोग

झांसी। कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने में महाभियान काफी कारगर साबित हो रहा है। सोमवार को जनपद में महाभियान चलाया गया। इस महाभियान में 64 हजार आबादी को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया। टीकाकरण के लिए जनपद में 101 जगहों पर शिविर लगाए गए थे जिसमें 255 टीमें लगी थी। शाम 6 बजे तक 53190 लोगों के टीकाकरण हो चुका था, कई जगह टीकाकरण अभी भी जारी है।

सोमवार को सुबह शहरी क्षेत्रों के अलावा गांवों में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र में लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों में टीकाकरण को लेकर जोश साफ दिखाई दे रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी में कई परिवार बर्बाद हो गए। लोगों को इससे बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरे देश व प्रदेश में टीकाकरण अभियान चला रही। अभियान में तेजी लाने के लिए लक्ष्य को कई गुना बढ़ाकर महाभियान चलाया गया है। इसका फायदा उठाते हुए लोगों को भी आगे आकर टीका लगवाकर देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रविशंकर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जनपद का रोजाना टीकाकरण का लक्ष्य 14000 रखा है। लेकिन महाभियान में इसे बढ़ाकर 64000 कर दिया गया। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग की तैयारियां पूरी रहीं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन व स्टाफ तैनात रहा। लाभार्थियों को केंद्र तक लाने में आशा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भी सहयोग किया। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों ने भी फील्ड में जाकर दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *