पुलिस ने स्कोर्पियो से बरामद की 18 लाख की नगदी
गाड़ी में बैठे थे 7 लोग ,किया इनकम टैक्स टीम के सु
झांसी। एरच व ककरबई थाना पुलिस ने चुनाव से पहले चैकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो कार से 18 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। उक्त नकदी कहां से आई और कहां जा रही थी,इसकी पुसिल ने जांच शुरु कर दी है। साथ ही मामले को आयकर विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है। एरच थाना प्रभारी त्रिदीप कुमार व ककरबई थाना प्रभारी राजपाल अपनी पुलिस टीम के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए कोटरा पुल के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मऊरानीपुर की ओर से एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार क्रमांक यूपी 93 एएफ 3339 आती हुई नजर आई। संदेह होने पर उक्त कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान कर में 18 लाख 8 हजार 400 रुपए बरामद हुए है।
इसकी जानकारी पुलिस ने आलाधिकारियों को दी। आनन फानन एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह एरच पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रकम को जब्त कर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया और जांच शुरु कर दी है। सूत्रों की मानें तो उक्त रकम एक व्यापारी की बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में 7 लोग बैठे थे। यह नगदी आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस कप्तान ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 41 प्वाइंट पर चैकिंग के निर्देश दिए हैं।