जिले की 17 ग्राम पंचायतों में हुआ शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण
जिलाधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों सहित निगरानी समिति को दी बधाई
झाँसी : जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जनपद के विकास खंड मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत किशोरपुरा को शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन कराने वाली 17वीं पंचायत बन जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्य ग्राम पंचायत भी इन ग्राम पंचायतों का अनुसरण करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत किशोरपुरा के समस्त ग्राम वासियों सहित ग्राम में तैनात सर्विलांस टीम, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, स्वयं सहायता समूह के साथ ही टीकाकरण टीम व एमओआईसी को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका है। उन्होंने जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों से भी अनुरोध किया कि अपनी ग्राम पंचायत में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नवनियुक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करने पर पुरस्कृत करने के भी निर्देश दिए।
विकासखंड मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत किशोरपुरा में कोविड-19 टीकाकरण में 796 ग्रामवासियों को कोरोना के बचाव के लिए प्रथम डोज वैक्सीन की लगाई जा चुकी है। वैक्सीन लगाए गए व्यक्तियों में 18 से 44 वर्ष के 477 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 319 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाये जाने का कार्य किया जा चुका है, जिसमें 372 महिलाएं व 424 पुरुष शामिल हैं। ग्राम पंचायत किशोरपुरा में कुल 226 परिवार निवासरत है, गांव की कुल जनसंख्या 1248 है।
ग्राम पंचायत किशोरपुरा में 820 ऐसे ग्रामीण शामिल है जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। इसमें 24 लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वह गांव के बाहर रहते हैं, जिन्होंने ग्राम में कोरोना टीकाकरण में भाग नहीं लिया है।