झाँसी : फ्री नेटफ्लिक्स-फ्री मूवी की चाहत रखी तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत

झाँसी : इन दिनों हाईटेक चोरों का बोलबाला है। तकनीक की पहुँच हर घर में हो गई है। इसने चोरों और जालसाजों को भी एक अच्छा हथियार मुहैया करा दिया है। आजकल स्मार्टफोन वालों के पास ऑनलाइन फ्री मूवी, नेटफ्लिक्स फ्री और व्हाट्सएप न्यू फीचर जैसे तमाम लिंक वायरल होकर पहुँच रहे हैं। ये मैसेज आपकी निजी जानकारियों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। पुलिस ने भी लोगों से ऐसे मैसेज न खोलने की अपील की है।

संचार क्रांति के दौर में तमाम फ्रॉड करने वाले भी सक्रिय हैं। हम सभी जानते हैं कि दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं होता लेकिन हमारी उत्सुकता हमें इस फ्रॉड करने वालों के जाल में फंसा देती है। ऐसे ही कुछ मैसेज इन दिनों व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहे हैं। इनमें नए फीचर्स का लालच देकर लिंक खोलने को कहा जा रहा है। झाँसी पुलिस ने ऐसे लिंक को न खोलने की अपील की है।

दरअसल बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप चला रहे हैं। इन दिनों व्हाट्सएप पर कुछ लिंक भेजकर कहा जा रहा है कि इसे टच करने से कई एक्स्ट्रा नए फीचर्स मिलेंगे। साथ ही नेटफ्लिक्स व ऑनलाइन मूवी फ्री जैसे तमाम ऑफर दिए जा रहे हैं। इन्हें लोग बिना जाने टच कर रहे हैं। लिंक को टच करते ही यह ऑटोमेटिक रूप से ग्रुप में सभी के पास चला जाता है। ऑटोमेटेकली जनरेट होकर तमाम ग्रुप के सदस्यों के माध्यम से शेयर हो रहा है। पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने इसका संज्ञान लिया है।

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने लोगों से ऐसी लिंक को न खोलने की अपील की है। उन्होंने इसके जासूसी साफ्टवेयर होने की भी आशंका जताई है। जनसेवा एक्सप्रेस भी आपसे अपील करता है कि कृपया ऐसे लिंक को टच न करें और किसी भी प्रकार की मुश्किल में पड़ने से बचें। इससे आपके अकॉउंट को भी खतरा है।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *