दुर्गा उत्सव: रामलीला की गाइडलाइन जारी होने पर भी जिला प्रशासन नहीं दे रहा अनुमति

झांसी। जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में दुर्गा उत्सव को धूमधाम से मनाए जाने के लिए गुरुवार को दुर्गा उत्सव महासमिति ने मंडलायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें पंडालों में मूर्ति स्थापित किए जाने के संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किए जाने की मांग की गई।

दुर्गा उत्सव महासमिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौंपते हुए बताया कि प्रतिवर्ष जनपद मैं दुर्गा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वर्तमान में कोरोनावायरस के कारण प्रदेश सरकार द्वारा 100 लोगों की अनुमति के साथ कार्यक्रम को संपन्न किए जाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने की आवश्यकता है। महामंत्री अंचल अर्जरिया ने बताया कि एक माह पहले कारीगरों द्वारा मूर्ति निर्माण का कार्य शुरू किया जाता है ऐसे में दुर्गा उत्सव के आयोजन हेतु गाइडलाइन जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने दुर्गा उत्सव आयोजन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं, उत्तर प्रदेश में भी यह दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं परंतु जिला प्रशासन इन निर्देशों को मानने को तैयार नहीं है। अंचल अर्जरिया ने बताया कि जब आयोजक मंडल सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम के पास अनुमति लेने जा रहे हैं तो उन्हें किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है। वही जनपद के थानों में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बरुआसागर, बबीना, कोतवाली, नवाबाद आदि थानों में मूर्ति स्थापित करने से मना कर दिया गया है। महामंत्री अंचल अड़जरिया ने सनातन धर्म की संस्कृति तथा शक्ति का प्रतीक दुर्गा उत्सव के आयोजन हेतु संपूर्ण उत्तर प्रदेश में दिशा निर्देश जारी किए जाने की मांग की है। इस दौरान संजय अग्रवाल, मुकेश सिंघल, मनोज कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह, मोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *