चैम्बरों के निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

झांसी (एड राजेश चौरसिया)। सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने कलैक्ट्रेट परिसर में जिला अधिवक्ता संघ के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर चैम्बरो के निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

 

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि कलेक्ट्रेट परिसर में जे०जे०एस०के० के
निकट जिला अधिवक्ता संघ के जीर्ण-शीर्ण भवन को ध्वस्त कर अधिवक्ताओं के लिये चैम्बरों का निर्माण कराया जाना करीब तीन वर्षो से लम्बित है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा भवन निर्माण के लिए धनराशि भी पूर्व में आवंटित कर दी गई थी। उक्त अधिवक्ता भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हालत में है। जिसके स्थान पर ही अधिवक्ताओं के लिये बहु मंजिला भवन में चैम्बरों का निर्माण कराये जाने की मांग करते हुए यह भी बताया कि भवन जीण शीर्ण अवस्था में होने के कारण उसकी छत्त दरकने लगी है, जिससे कभी भी जनहानि/अनहोनी हो सकती है। जिसके चलते पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर अधिवक्ताओं के लिए चैम्बरों का निर्माण कराया जाना जरूरी हो गया है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष उदय राजपूत, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार चौरसिया, कनिष्ठ सदस्य समीर तिवारी के अलावा कैलाश नारायण तिवारी, दीपक समेले, ज्ञान सिंह राजपूत आदि अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *