डेंगू के चार और मरीज मिले, संख्या पहुंची 84

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर दे रही दस्तक


मलेरिया विभाग ने जांच के लिए 104 स्लाइडें बनवाईं


बांदा (लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी)। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर बुखार और निमोनिया के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को डेंगू से बचाने के लिए घर-घर दस्तक दे रही है। डेंगू से पीड़ित चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक मिले कुल पाजिटिव केस की संख्या 84 पहुंच गई है। मलेरिया जांच के लिए 104 स्लाइडें बनाई गई हैं।

मच्छर जनित बीमारी डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर बुखार और निमोनिया से भी पीड़ित होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। बाल्य रोग विशेषज्ञ का कहना है कि इस सर्दी में ज्यादातर मासूम बच्चे निमोनिया से पीड़ित होकर अस्पताल आ रहे हैं। इतना ही नहीं बुखार से भी लोग पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डेंगू से पीड़ित अरविंद (23) पुत्र काशी प्रसाद निवासी पेस्टा, आर्यन (14) पुत्र जगपत किरन कालेज चौराहा, साधना (27) पत्नी सुरेश सर्वोदय नगर, सुमन (35) पुत्र शिवकुमार हमीरपुर को डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम लगातार घर-घर दस्तक दे रही है। जलभराव वाले क्षेत्रों में लार्वा निरोधक का छिड़काव किया जा रहा है। नगर पालिका के माध्यम से फागिंग का काम कराया जा रहा है। लोगों को डेंगू से बचाने के लिए पंपलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है। मलेरिया जांच के लिए 104 लोगों की स्लाइडें बनाई गई हैं। सीएमओ ने बताया कि अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर, बाल्टी आदि का पानी बदलते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *