पूर्व केन्द्रीय मंत्री का सवाल- कब चलेगा नशे के कारोबारियों पर बुल्डोजर
बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के साथ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना
झांसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने ग्राम अडजार थाना सकरार ब्लाक बंगरा तहसील मऊरानीपुर की बड़ी संख्या में महिला व पुरुष के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे और इलाके में पनप पर रहे नशे के कारोबार पर तत्काल प्रभाव से शिकंजा कसने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सूबे के मुखिया से पूछ लिया कि आखिर इन शराब माफियाओं पर बुल्डोजर कब चलाएंगे।
ग्राम अडजार के लोगों का कहना है कि पिछले दो साल से खुले आम स्कूल से कुछ ही दूरी पर कच्ची शराब बन रही है। जिससे गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं और दूसरे गांव के लोग भी यहां आकर शराब लेकर जा रहे हैं और वहीं पी भी रहे हैं। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिससे लोग परेशान हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है।
वही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सकरार थाना पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से नशे के कारोबार के फलने फूलने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे जिले में नशे का कारोबार हो रहा है। सरेआम नशे की गोलियां बिक रहीं हैं। इतना ही नहीं सकरार थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड के सबसे बड़े संत मौनी बाबा के आश्रम के बाहर स्थित अड़जार गांव में बेरोकटोक कच्ची शराब का बिकना बेहद चिंताजनक है। पिछले दो माह महीने में इस गांव के कम से कम 20 लोगों की मृत्यु इस जहर के कारण हुई। आज ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में महिलाएं इसी कारण से प्रशासन के समक्ष अपनी गुहार लेकर आये हैं क्योंकि अगर यह कच्ची शराब यहां बिकना बंद नहीं हुई तो पूरा गांव खत्म हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण से यह काम हो रहा है और यह केवल अकेले अड़जार की समस्या नहीं हैं । यह पूरे इलाके की समस्या है। पूरे जिले में ही यह स्थिति है फिर चाहें शिवाजी नगर, सीपरी बाजार या फिल्टर रोड हर तरफ धड्ल्ले से नशे की गोलियां और जहरीली शराब बिक रही है। उन्होंने जिला प्रशासन इस मामले पर कार्रवाई करते हुए इस पर रोक लगाये और अड़जार गांव में जो लोग जहरीली कच्ची शराब पीने से मरे हैं उन्हें सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसीएम को ज्ञापन सौंपा और पैदल ही नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी कार्यालय में भी कांग्रेसियों के नेतृत्व में अड़जार के निवासियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की मांग को लेकर सीओ सिटी राजेश राय को ज्ञापन सौपा। साथ ही 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया कि अगर इस समयसीमा में अड़जार गांव में विशेष रूप से बेरोकटोक फलफूल रहे इस कारोबार पर रोक नहीं लगायी गयी तो गांव के लोग चूल्हा चौका लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर अरविंद बबलू, ध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन, नरेश चन्द्र बिल्हटिया, राजेन्द्र सिंह यादव, मुकेश अग्रवाल, शम्भू सेन, मज़हर अली, अनिल रिछारिया, राजकुमार फौजी, हरिओम श्रीवास, सुनील राय, देवेंद्र कुमार रायकवार, सत्य प्रकाश, घन श्याम, रवि, सुनीता, अनिता, विमला और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।