बूथवार उपद्रवियों की सूची तैयार व अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बने चेकपोस्ट पर संघन चेकिंग किए जाने के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्रिटिकल मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत 222- बबीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल कंपोजिट विद्यालय बदनपुर का निरीक्षण किया। बूथ पर शौचालय पेयजल एवं मतदेस्थल पर पर्याप्त रोशनी सहित रैम्प का निरीक्षण किया और निर्वाचन पंजिका का अवलोकन किया, मतदान प्रभावित करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदनपुर स्थित मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया और वहां बनाए जा रहे चेक पोस्ट पर संवेदनशील हो कर चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाए। साथ ही 222-बबीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय बाजना, विकास खण्ड बबीना सहित 223- झांसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल डॉन बास्को डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर एएमएफ संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को देखा और जो भी कमियां हैं उनको समय से दूर करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन पंजिका तथा हिस्ट्रीशीटर पंजिका का अवलोकन करते हुए पंजीका को अपग्रेड करते हुए निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए ताकि उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में मतदाय स्थल को संवेदनशील अति संवेदनशील बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। मौके पर समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन को प्रभावित करने वाले कारकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा की क्रिटिकल बूथ वाले ग्रामों की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कहा कि क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र शत-प्रतिशत जमा कराए जाने की कार्यवाही की जाए।

 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बेहतर साफ-सफाई कराई जाये। निर्वाचन संबंधी पंजिका भी अपूर्ण पाई गई, जिसे अपडेट किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्दुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर स्नेह तिवारी सहित ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *