एसटीएफ और कालपी पुलिस ने टैंकरों से पेट्रोल और डीजल चुराने वाले 5 सदस्यीय गैंग को किया गिरफ्तार

कालपी/जालौन (अनिल शर्मा)। कल देरशाम हाइवे के किनारे सामने वन विभाग की जगह में स्थित एक कबाड़ की दुकान पर एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा छापा मारा गया था जिसमें मौके पर मौजूद पांच अभियुक्तों को कब्जे में लेकर दुकान से एक टैंकर एक पिकअप के साथ कई लीटर डीजल व अन्य सामान बरामद किया गया था।

 

रोड के किनारे बनी हुई कबाड़ की दुकानों पर आए दिन हो रहे अवैध कामों को लेकर गुरुवार को देर शाम हाईवे किनारे स्थित चौहान ढाबा के सामने कालपी नगर के निवासी रिफाकत अली उर्फ लाला कबाडी, की दुकान पर कानपुर एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक छापा मारा। इस दौरान टीम के द्वारा वन विभाग के जंगल में झाड़ियां के बीच में मौजूद सैफ अली पुत्र रिफाकत अली मोहल्ला भटटीपुरा भूरा पुत्र गफ्फार निवासी राजघाट बरकत अली पुत्र शोहरत अली निवासी भटटीपुरा मुस्ताक पुत्र कल्लू निवासी मिर्जा मंडी इरफान खान पुत्र इकराम खान निवासी सदर बाजार को हिरासत में लिया गया।

 

इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एवं दुकान के पीछे 14 ड्रम जिसमें लगभग 2800 लीटर डीजल एक कैन जिसमें लगभग 440 लीटर पेट्रोल और दो ड्रम पेट्रोल दो बड़ी कीप व एक छोटी कीप एक नपता 5 लीटर एक नपता,एक लीटर तथा एक रिलायंस कंपनी का टैंकर जिसमें डीजल भरा हुआ था एक छोटा हाथी लोडर के साथ चार मोबाइल एवं 8070 रुपए बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ टीम के द्वारा सभी अभीयुक्तो के खिलाफ 41/411 में मुकदमा पंजीकृत करके डॉक्टरी परीक्षण कर कर जेल भेज दिया है।

 

छापेमारी के दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार एसटीएफ कानपुर यूनिट के सब इंस्पेक्टर राहुल परमार मुख्य आरक्षी सर्वेश धीरेंद्र पुष्पेंद्र मोहर सिंह देवेश अशोक राजपूत चंद्र प्रकाश के साथ राधेलाल अब्दुल कादिर शिवेंद्र तथा कोतवाली के सिपाही दीपेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे वहीं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी का कहना है अपराधी अपराधी होता है अपराधी की सजा जेल होती है और यह लोग अपराध करते हुए पाए गए हैं उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस क्षेत्र में के आसपास अगर किसी भी कबाड़ की दुकान पर अवैध काम किया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *