डीएम ने जनपद में डेंगू के प्रसार के दृष्टिगत की एडवाइजरी जारी, क्या करें, क्या न करें की दी जानकारी

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में डेंगू प्रसार के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी करते हुए संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए गठित टीम एवं आशाओं को निर्देशित किया कि संवेदनशील होकर क्षेत्र में भ्रमण करना सुनिश्चित करते हुए क्या करें, क्या ना करें की दें जानकारी। सावधानी व सतर्कता अपनाने से ही संचारी रोगों को दूर भगाया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जनपद में डेंगू प्रसार के दृष्टिगत नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास पानी एकत्र ना होने दें क्योंकि डेंगू साफ पानी में ही फैलता है। इसके साथ ही साथ साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखें। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को खुले में रखे खाद्य पदार्थों को खाने को ना दें साथ ही लोगों को भी खुले में रखें खाद्य पदार्थों को ना खाने की जानकारी दें ताकि मलेरिया और डेंगू से अपना और परिवार का बचाव किया जा सके। उन्होने अभियान से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के आदेशानुसार विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान व दस्तक अभियान द्वारा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ अभियान की सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने सहयोगी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि अंतर विभागीय बैठक स्थानीय निकायों की संवेदीकरण बैठक ब्लाक स्तरीय ग्राम विकास अधिकारियों का संवेदीकरण ब्लॉक स्तर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण प्रत्येक दशा में पूर्ण करते हुए अभियान को सफल बनाएं, उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी दशा में कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए एमओआईसी को निर्देशित किया कि वर्षा काल में सांप के काटने एवं कुत्ता काटने के बचाव हेतु सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। क्षेत्र के सीएससी/ पीएससी अवश्य खुले रहें और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे ताकि किसी की तबीयत बिगड़ने पर उसका समुचित इलाज किया जा सके। उन्होने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में 04 टीमों का गठन किया गया तथा जनपद की समस्त पीएचसी में 1230 आशाएं क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी सावधानीपूर्वक देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान यदि घर में लार्वा पाया जाता है तो धारा-188 के तहत नोटिस तामील कराया जाए तथा पुनः सर्वे में लार्वा पाया जाए तो जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि आशाओं के माध्यम से वीएचएनडी सत्रों पर संचारी रोग संबंधी, टीकाकरण, उपचार एवं रोगियों के लिए निःशुल्क 108/102 की व्यवस्था और मलेरिया विभाग द्वारा लार्वारोधी गतिविधियों को संवेदनशील होकर संचालित किया जाए तथा आवश्यकतानुसार फागिंग करायी जाये। नगरीय निकायों द्वारा समस्त वार्डाे में प्रतिदिन नाली, नालों की सफाई, कचरा निस्तारण फागिंग आदि कराने के साथ सभी वार्डाे में विशेष सफाई अभियान चलाकर पूर्व की भांति सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और वार्डवासियों को संचारी रोग के बचाव के लिए घर व आस-पास सफाई रखने के प्रति जागरूक भी करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बचाव के लिए जानकारी देते हुए कहा कि पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। मच्छरों से बचाव के लिए घर के दरवाजों खिड़कियों पर जाली लगवायें। शौच के बाद एवं खाना पकाने व खाने से पहले साबुन से हाथों को अच्छी तरह अवश्य धोयें।उन्होंने सुझाव दिया कि सुअर/ अन्य जानवर बाड़ों की नियमित सफाई करे तथा उन्हें घर से दूर रखें। पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें और पीने के लिए केवल इंडिया मार्का हैण्ड पंप के पानी का ही प्रयोग करें। इसके साथ ही जल को उबाल कर एवं क्लोरीन से विसंक्रमित कर पीयें तथा बच्चों को उम्र के अनुसार सभी टीके लगवायें।कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं उन्हें पोषाहार का सेवन करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *