कांग्रेस छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगी: अरविन्द वशिष्ठ

झांसी। विभाग की लापरवाही के चलते छात्रों को एम्पलाईेबिलिटी विषय में जीरो अंक दिये जाने के कारण वह फेल हो गये। इस पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य से मुलाकात कर तत्काल मामले पर ठोस कदम उठाते हुए छात्रों के भविष्य बर्बाद होने से रोके जाने की मांग की।
बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आशीष दुबे से मुलाकात करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष के छात्रों का सामूहिक फेल होना एम्पलाईेबिलिटी विषय में जीरो अंक दिया जाना कहीं न कहीं विभाग की लापरवाही का आधार प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं ने ओएमआर शीट पर गलत कोड अंकित कर दिया था। जिसकी वजह से सॉफ्टवेयर ने उनकी उत्तर पुस्तिका सीट को इनवेलिड कर दिया। जिसमें छात्र-छात्राओं का कोई दोष नहीं है उन्होंने पूर्ण लगन मेहनत के साथ प्रश्न पत्र हल भी किया था। इसमें प्रथम दृष्टया राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान की लापरवाही नजर आ रही है। क्योंकि कक्ष निरीक्षक का दायित्व बनता था कि जब परीक्षा प्रणाली में बदलाव हुआ है तो उसे छात्र छात्राओं को कोड अंकित करने के बारे में विस्तार से समझाना था ।लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी नहीं निभाई जिसका परिणाम छात्रों को भोगना पड़ रहा है। अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि ऐसे में संस्थान अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मासूम छात्रों का भविष्य खराब नहीं होना चाहिए हम छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देगें। विभाग इस मसले में तत्काल कदम उठाएं नहीं तो कांग्रेस को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में राजेंद्र रेजा, राजेंद्र शर्मा, अनु श्रीवास्तव, अनवर अली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *