चैकिंग के नाम पर आमजन का नहीं होंगा उत्पीडऩ : जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा चुनाव : 5वें चरण में 20 मई को झांसी में होगा मतदान

10 लाख रूपए से अधिक धनराशि सीज करने के लिए आयकर विभाग की टीम रहेगी उपस्थित

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्देशन जारी किये।पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने बताया कि चैकिंग के नाम पर आमजन को उत्पीडि़त न करने के लिए निर्देशित किया गया है। 50 हजार तक का कैश ले जाने की अनुमति है। इसके ऊपर व्यापारी को प्रपत्र दिखाने होंगे। यही नहीं 10 लाख से अधिक धनराशि सीज करने के लिए इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया जायेगा।

जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव 5वें चरण 20 मई को होना है। इसके लिए निर्वाचन की अधिसूचना 26 अपै्रल शुक्रवार को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 3 मई शुक्रवार को रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 मई को की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई सोमवार होगी और 20 मई को मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में झांसी महानगर, बबीना, मऊरानीपुर, ललितपुर व महरौनी विधानसभा शामिल है। कुल 18 लाख 8 हजार 690 मतदाता सूची में दर्ज हैं। प्रथम बार प्रथम मतदान करने वाली मतदाताओं की संख्या 25 हजार 770 है। कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12105 है तो वहीं 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 21 हजार 203 है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने एक संसोधन किया है पहले 80 वर्ष तक के बुजुर्गों को अपने घर से मतदान करने का अधिकार दिया जाता था अब यह उम्र 85+ कर दी है। पत्रकारवार्ता मेंं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एडीएम(नमामि गंगे) अशोक कुमार सिंह,उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *