भाजपा को 400 पार ले जाने के लिए हों संकल्पित : डॉ. बाबूलाल तिवारी

भाजपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सम्मेलन आयोजित

झांसी। शनिवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ,शिक्षक प्रकोष्ठ  व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत तथा संकल्प पत्र का सम्मेलन महानगर के एक स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा बाबूलाल तिवारी, विशिष्ट अतिथि संत विलास शिवहरे, महानगर अध्यक्ष हेमन्त परिहार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रवींद्र शुक्ल के द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा अनिल कुमार मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया।

इससे पूर्व सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान शिक्षण संस्थान प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मंच पर विराजमान अतिथियों का माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डा बाबूलाल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त शिक्षक जन मोहल्ले गलियों में टोलियां बनाकर आम जनमानस को कमल के फूल को जिताने के लिए प्रेरित करेंगे और भाजपा को चार सौ के पार ले जाने के लिए संकल्पित होंगे।

 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रोफेसर डा अनिल कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रबुद्ध वर्ग एवं शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। वह सम्मेलन से प्राप्त जानकारियों को उन तक पहुंचाए ताकि बूथ स्तर से मतदान स्थल तक मतदाताओं को पहुंचाने में सफल हो सकें। कार्यक्रम को झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने संबोधित किया। मोदी सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों को बताया और इन उपलब्धियों को आगे भी परिलब्धियों में बदलने के लिए मोदी सरकार का चार सौ के पार जाना अनिवार्य है।

अंत में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डा रवींद्र शुक्ल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त शिक्षक प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एवं शिक्षण संस्थान के साथियों को बताया कि आप सभी भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता हैं और साथ में प्रबुद्ध भी हैं। इसीलिए इस सम्मेलन के उपरांत बिना संगठन के निर्देश के ही आत्मा से उद्वेलित होकर मतदाताओं को जागरूक भी करेंगे और शत प्रतिशत मतदान भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन मुख्य संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रविशंकर अगरिया तथा डा बालमुकुंद अग्रवाल क्षेत्रीय सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ दीपक कुमार त्रिपाठी एवं सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अखिलेश रावत ने किया। कार्यक्रम में आए हुए तीनों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी प्रबुद्ध जनों  प्रबंधकों प्रधानाचार्य शिक्षकों की ऊर्जा मय उपस्थित को नमन किया। उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में आए सभी प्रबंधक,प्रधानाचार्य शिक्षक ,प्रबुद्ध वर्ग को विकसित भारत की संकल्पना को *जनता के लिए जनता के द्वारा जनता का* संकल्प पत्र भरवाया गया और उसे संकल्प पेटिका में डलवाकर जिला अध्यक्ष महानगर को प्रेषित किया।

कार्यक्रम में  प्रभारी डा श्रीधर शुक्ला, प्रद्युम्न दुबे, ब्रजेश गुप्ता, रतन कुशवाहा, बालाप्रसाद पटेल, डा हृदेश खरे, डा बी आर विश्वकर्मा, महेश नामदेव, ओमशंकर श्रीवास्तव, हरगोविंद निरंजन, मयंक परमार्थी, शुभम लिटोरिया , मोहित परिहार, राघवेंद्र नायक, अमित कंचन तथा सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *