सम्प्रेक्षण गृह से भागे पांच बाल अपचारी में से दो पकड़े, तीन की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी ने लापरवाह तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, दो होमगार्डों पर कार्रवाई को कमान्डेंट को लिखा पत्र

ललितपुर (कुन्दन पाल)। राजकीय सम्प्रेक्षण (किशोर) गृह से शनिवार की सुबह सुबह भागे पांच बाल अपचारी में से पुलिस ने दो अपचारियों को पकड़ लिया है। वहीं तीन की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। इधर पुलिस अधीक्षक ने सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने मजिस्टियल जांच कराने के निर्देश दिए है।

सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में क्वारन्टीन के लिए एक कक्ष में रखे गए पांच अपचारी शनिवार की सुबह-सुबह कक्ष का दरवाजा तोड़कर दीवार फांदकर भाग गए थे। पुलिस ने देर रात दो अपचारियों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ में लग गई है कि किस प्रकार वह भागे थे। वहीं भागे हुए तीन अपचारियों की तलाश लगातार की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हेड कांस्टेबल आशाराम, कांस्टेबल बीपी सिंह, कांस्टेबल अखंड कुमार को निलंबित कर दिया गया ।

इधर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि सम्प्रेक्षण गृह से भागे दो अपचारियों को पकड़ लिया गया है। वहीं तीन की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्प्रेक्षण गृह में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे तीन पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं वहां तैनात होमगार्डों पर कार्रवाई के लिए होमगर्ड कमांडेंट को पत्र लिख दिया गया है। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार ने पूरे मामले मजिस्टियल जांच के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *