ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण पर काबू पाने के लिए पुनः सक्रिय की गईं निगरानी समितियां

निगरानी समितियों को अधिक सक्रियता से कार्य करने के दिये निर्देश

ग्राम निगरानी समितियों का ग्राम प्रधानों को मिला नेतृत्व

झाँसी: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शासन ने पूर्व में संचालित 21 निगरानी समितियों को और गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। गत वर्ष जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कुल 21 समितियों का गठन किया था, जो कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न होने वाले हालातों से निपटने में लगाई गयीं थीं। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते इन समितियों को सक्रिय कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने समितियों को निर्देश देते हुये कहा कि समितियों ने जिस तरह से पिछले साल कोविड प्रसार को रोकने में सक्रिय भूमिका निभायी थी। इस वर्ष भी उतनी तत्परता के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि निगरानी समितियां अपने उत्तरदायित्व का अक्षरशः (ज्यों का त्यों) पालन करेंगी तो हम संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्र में फैलने से रोकने में सफलता पाएंगे, जिलाधिकारी ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को निगरानी समितियों का नेतृत्व प्रदान करते हुए कहा कि वह इस महामारी के दौरान क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इन सदस्यों को सौंपी गई समिति की जिम्मेदारी

प्रशासन द्वारा सक्रिय की गई समिति में अधिशासी अभियंता और खंड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी के साथ उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को जोनल प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गयी है। पर्यवेक्षण के लिए ब्लॉक चिकित्साधिकारी और सहायक विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है। समितियों का नेतृत्व ग्राम प्रधान करेगें।

यह भी पढ़ें: राहत : स्वाद और गंध गायब हुई तो टल गया कोरोना का गंभीर खतरा

समिति के सदस्य के रूप में लेखपाल, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी के सदस्य आदि लोग कार्य करेंगे।

समिति के मुख्य कार्य

  1. निगरानी समिति के द्वारा ग्राम, नगर व मोहल्लों में प्रवासी श्रमिकों व ग्राम, मोहल्ला के निवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ उपलब्ध कराई गयी मेडिकल किट आदि की जानकारी संकलित करेंगे।
  2. सभी सदस्य ग्राम मोहल्ला में निवासित लक्षणयुक्त व्यक्तियों की चेकिंग व टेस्टिंग आदि के संबंध में जानकारी संकलित करते हुये लक्षणयुक्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगे।
  3. निगरानी समिति के सदस्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करेंगे।

Alok Pachori (A.T.A)

Assistant Editor

Alok Pachori (A.T.A) has 327 posts and counting. See all posts by Alok Pachori (A.T.A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *