एलआईसी ने किया मृत्यु दावों का तुरंत भुगतान

झाँसी : भारतीय जीवन बीमा निगम अपने पालिसी धारकों के मृत्यु दावा भुगतान के लिए पहले से ही संजीदा है। वैश्विक महामारी कोरोना से असमय काल-कवलित हुये बीमा धारकों के परिजन दावा भुगतान के लिए अनावश्यक न भटकें, इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने दावा भुगतान की गति को और अधिक संवेदनशील बनाया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम नगर शाखा दो में सोमवार को प्रस्तुत किये गये दो मृत्यु दावों का भुगतान एल आई सी द्वारा त्वरित गति से एक घंटे के अंदर ही कर दिया गया एवं भुगतान के प्रपत्र तत्काल पालिसी होल्डर की नामिनी को उपलब्ध करवा दिये। एलआईसी नगर शाखा दो की ओर से सहायक शाखा प्रबन्धक विवेक कुमार गुप्ता एवं रामनारायन त्रिपाठी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुचिता वर्मा, एवं उच्च श्रेणी मृत्यु दावा रवि प्रकाश कुशवाहा द्वारा भुगतान प्रपत्र सौंपे गये।

स्मरण रहे कि राजकीय पालीटेक्निक कालेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत एके त्रिपाठी एवं उनके पुत्र मृदुल त्रिपाठी का कोरोना से निधन हो गया था। आज उनकी धर्मपत्नी रेनू त्रिपाठी को दावों का भुगतान किया गया।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *