रजिस्टर्ड अवकाश को नही मानता नगर में स्थित एक तथाकथित स्कूल

अवकाश के दिन भी चलता रहा शिक्षण कार्य, लोगों ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर की कड़ी कार्रवाई की मांग

टोड़ीफतेहपुर। नगर के मुहल्ला नजरगंज में स्थित कृष्णा दीदी मेमोरियल जैन शिक्षा निकेतन स्कूल नही मानता है शासन द्वारा निर्धारित रजिस्टर्ड अवकाश को। हिन्दू धर्म के पावन पर्व नवरात्रि की नवमी का शासन द्वारा अवकाश निर्धारित था जिसके चलते नगर एवं क्षेत्र में स्थित शासकीय व अर्द्ध शासकीय सभी विद्यालय एवं सरकारी कार्यालय बंद रहे पर नगर के मुहल्ला नजरगंज में स्थित कृष्णा दीदी मेमोरियल जैन शिक्षा निकेतन स्कूल खुला रहा और बच्चों को अवकाश के दिन भी विद्यालय आना पड़ा। इसका लोगों ने जमकर विरोध करते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आपको बताते चलें कि विद्यालय में सिर्फ जैन पर्व के त्यौहारों पर ही ज्यादातर अवकाश घोषित किया जाता है एवं उक्त स्कूल में शिक्षण हेतु आने बाले बच्चों को जैन धर्म से सम्बंधित शिक्षा का पाठ ज्यादा पढ़ाया जाता है वर्तमान स्थित में उक्त स्कूल में हिन्दू धर्म से सम्बंधित किसी भी महापुरुष की फोटू के लिए कोई जगह नही है जबकि जैन धर्म से सम्बंधित फोटुओं को बड़े ही सुसज्जित तरीके से लगाया गया है उक्त स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा स्कूल आने बाले बच्चो के द्वारा महावीर जयंती जैसे पर्वो पर नगर भ्रमण कराया जाना इनके लिए बड़ा सहज काम है हिन्दू व मुस्लिम धर्म के किसी भी पावन पर्व पर बच्चो को अवकाश दिया जाना इनके अवकाश एजेंडा में सम्मलित नही है।

लगभग बीस हजार की आबादी बाले इस क्षेत्र में कोई अच्छा मेमोरियल स्कूल न होने की बजह से अभिवावक मजबूरी बस उक्त स्कूल में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते है पर उक्त स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा तुगलगी फरमान चलाया जाता है एवं मोटी फीस लेने के अलावा उक्त स्कूल द्वारा बच्चो को महँगे दामो पर स्कूली ड्रेसे एवं किताबे बेची जाती है इतने पर भी उक्त स्कूल का पेट न भरने पर बच्चो को स्कूल में ही डीबोडिंग कोचिंग पढ़ाये जाने के नाम पर भी लूटा जा रहा है। वर्तमान में कोरोना के चलते डीबोडिंग बन्द चल रही है।
शासन द्वारा स्कूल के बच्चों को गैस चलित वाहनों से ले जाने पर रोक लगा दिए जाने के बाबजूद भी कृष्णा दीदी मेमोरियल जैन शिक्षा निकेतन स्कूल टोड़ी फतेहपुर में धड़ल्ले से गैस चलित मारुति बेन के द्वारा बच्चो को लाया जा रहा है जबकि शासन द्वारा मारुति बेन पर प्रतिबंध लगा दिया है कई मारुती बेन गाड़ियों की बड़ी कॉन्डम हालात है फिरभी उन्ही कॉन्डम मारुति बेनो के द्वारा बच्चो को बेखौफ बेठालकर लाया जा रहा है और अभिवावकों से इसके एवज में अच्छी खासी रकम बसूली जा रही है।उक्त स्कूल द्वारा शिक्षा के नाम पर बच्चो की जिन्दगी के साथ कैसे खुलेआम खिड़बड़ किया जा रहा है। अगर समय रहते गैस चलित वाहन से कोई हादसा हो गया तो इसका जुम्मेदार कौंन होगा। जिस ओर उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

कृष्णा दीदी मेमोरियल जैन शिक्षा निकेतन स्कूल के जुम्मेदरानो द्वारा अवकाश न किये जाने के वावत कहा जाता है कि मेरा स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है न कि यूपी बोर्ड से जबकि उक्त स्कूल खुला तो यूपी में है न कि दिल्ली में तो ऐसे में यूपी शासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है। नगर में स्थित एक मात्र मेमोरियल स्कूल होने की बजह से उक्त स्कूल कमाई का एक जरिया बना हुआ है जहाँ मोटी फीस से लेकर किताबो एवं ड्रेसों के नाम पर खुलेआम लुटे जाने का कार्य किया जा रहा है। जिस ओर उच्चाधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते उक्त स्कूल खूब फल फूल रहा है। लोगो द्वारा उक्त स्कूल के वावत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुये ऐसे स्कूलों की जांच उपरान्त ठोस कारवाई किये जाने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *