बिंदकी रोड स्टेशन मे रुकी कालिंदी,बटी मिठाई

ठहराव से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। भिवानी से प्रयागराज जंक्शन जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का गुरुवार शाम चालीस मिनट देरी पर बिंदकी रोड चौडगरा स्टेशन मे ठहराव होने से क्षेत्रीय लोग खुशी से झूम उठे। ट्रेन के ठहराव के लिए लंबे समय से मांग हो रही थी। जानकारी पाकर क्षेत्रीय लोगो ने स्टेशन पहुँचकर खुशी जाहिर किया।

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। रेलगाड़ी के रुकते ही तीन यात्री उतरे और तीन यात्री अलग अलग स्थानों के लिए चड़े।स्टेशन मास्टर सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद सविता,भाकियू नेता बबलू सिंह,भाजपा नेता शिवशंकर सिंह रिंकू पारिहार,धीरेंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह,अभिशेष ने चालक को माला पहनाकर स्वागत किया।एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी।

 

रेलवे के सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने बताया शाम 5:28 पर ट्रेन का ठहराव था।तीन यात्रियों मे एक कानपुर,बहादुरगढ व एक यात्री दिल्ली के लिए टिकट ली।अब डाउन मे भी ट्रेन का ठहराव होगा।सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सैनी व युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया जिले मे अधिकतर प्रमुख ट्रेनो का ठहराव न होने से कानपुर सेंट्रल जाना पड़ता है।कालिंदी के लिए यात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे।जिले के यात्रियो को अब सहूलियत मिलेगी।

 

सांसद ने भी किया प्रयास हुई सराहना

कालिंदी के ठहराव पर यात्रियो ने जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का भी आभार जताया।लोगो ने कहा मंत्री जी के जिले मे कई ट्रेनो के ठहराव के लिए सकारात्मक प्रयास किये।कुछ दिनों पहले फतेहपुर स्टेशन मे महाकाल एक्सप्रेस का भी ठहराव हुआ।सांसद से मांग के लिए लोगो ने पत्र भी सौपा था जिसके बाद ट्रेनो का ठहराव संभव हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *