अपनी ही सरकार में सम्मान नहीं बचा पा रहे भाजपाई..! थानेदार ने जमकर पीटा

खास खबर-:

क्यों पकड़ा, क्या हुआ पूछने पर दिया थानेदार ने अजीबोगरीब जवाब

साध्वी और जिलाध्यक्ष ने भी किया मामले में हस्तक्षेप, मामले की जांच शुरू

फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। वैसे तो थाने पीड़ित को न्याय देने के लिए बने हैं लेकिन कुछ खाकी धारियों के दुर्व्यवहार व बदजुबानी की वजह से आम आदमी थाने में जाने से भी डरने लगा है। हालांकि डीजीपी भले ही मित्र पुलिस की बात करते हों मगर कई थानेदार लोगो व महिलाओं तक से मारपीट करने में तनिक भी पीछे नहीं हटते। वहीं कई बार पुलिस की प्रताड़ना व थर्ड डिग्री से लोगों की मौत तक हो जाती है। ऐसी घटना बीते वर्ष राधानगर थाने में हो भी चुकी है।

 

ऐसे ही दो मामले शहर क्षेत्र के दोनो थानों में शुक्रवार को हुए। जहां राधानगर थाने में सिफारिश करने गए एक भाजपा नेता को इंस्पेक्टर राजकिशोर ने जमकर धुन दिया वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने चेकिंग के दौरान तीन लोगों से पुलिस की कहासुनी हो गई जिन्हें पुलिस कोतवाली पकड़ ले गई और एक नाबालिग को जमकर धुन दिया। सूत्र बताते हैं कि नाबालिग को जमकर पीटा गया और उसके पिता का 151 में चालान कर दिया।

बता दें कि पुलिस की कारगुजारियों से आम आदमी शिकायत लेकर जाने से भी डरने लगा है उसे लगता है पुलिस कहीं उसको ही भला बुरा न कहने लगे। शुक्रवार को राधानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले भाजपा नेता अंकुर त्रिवेदी राधानगर थाने गए थे जहां राधानगर थानाध्यक्ष राजकिशोर ने सवाल पूछने पर जमकर धुन दिया। अंकुर त्रिवेदी पुत्र श्रीकांत त्रिवेदी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह राधानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसकी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान है जिसमे साहिल पटेल काम करता है शुक्रवार सुबह पुलिस साहिल को किसी मामले में थाने पकड़कर ले गई। इसकी जानकारी जब अंकुर त्रिवेदी को हुई तो वह दोपहर में साहिल को पकड़ने की वजह व मामला जानने थाने पहुंचा। भाजपा नेता के अनुसार जब थानाध्यक्ष से सवाल पूछा कि साहिल को क्यों पकड़ा.. क्या हुआ। इस पर थानाध्यक्ष राजकिशोर ने बड़ा गंदा उत्तर दिया कहा लड़का हुआ है खिलाओगे क्या..!

 

इस पर भाजपा नेता अंकुर ने कहा कि किस भाषा में बात कर रहे हैं जब आप हम लोगो से इस भाषा मे बात कर रहे हैं तो आम पब्लिक से कैसे करते होंगे। इस पर थानाध्यक्ष ने गाली देना शुरू कर दिया। अंकुर के अनुसार गाली का विरोध करने पर राजकिशोर ने उसे जमकर पीटा। जिससे उसके चेहरे में, आंख में चोट आ गई। उसका चश्मा फेंक दिया, मोबाइल कब्जे में ले लिया और थाने में बंधक बना लिया। भाजपा नेता के साथ बेवजह पिटाई होने पर शोलडी गुप्ता नगर उपाध्यक्ष बीजेपी, आयुष अग्रहरि नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, शीलू गुप्ता, अमित द्विवेदी, अखिलेश सिंह चौहान, बीतेंद्र यादव सहित लगभग आधा सैकड़ा भाजपाई, पदाधिकारी थाने पहुंच गए जो थानाध्यक्ष की निलम्बन की मांग को लेकर थाने में ही धरने में बैठ गए।

 

भाजपाइयों के धरने में बैठने पर इंस्पेक्टर राजकिशोर के हाथ पांव फूल गए। भाजपा नेता अंकुर ने बताया कि जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र, उपाध्यक्ष ज्ञानू सचान ने थानेदार से बात की तब उसने छोड़ा। अन्यथा मारपीट की घटना की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने पर थानाध्यक्ष ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की चेतावनी भी दी है। बताते हैं केंद्रीय मंत्री ने भी इस मामले में भाजपा नेता के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले पर कार्रवाई की बात कही है।

 

उधर पूरे मामले की शिकायत पीडित भाजपा नेता अंकुर ने पुलिस अधीक्षक से की है अंकुर ने अकारण मारपीट करने वाले थानेदार के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने मामले की जांच सीओ थरियांव को सौंपी है। वहीं दूसरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने का है जहां पिता का इलाज कराने जा रहे बाइक सवार पुत्र व उनके रिश्तेदार को पुलिस ने रोका। रोकते हुए बाइक थोड़ी आगे बढ़ गई तो एक सिपाही ने दौड़ाकर बाइक की हैंडल को जोर से खींच लिया जिससे बाइक सहित तीनो लोग सड़क पर गिर गए। गिरने से चोटिल नाबालिग युवक पुलिस को नियम का ज्ञान देते हुए भिड़ गया। इतने से नाराज़ पुलिस पिता पुत्र को कोतवाली ले गई जहां नाबालिग मोहित को जमकर पीटा।

 

सूत्र बताते हैं कि इस मामले में भी पीड़ित युवक के एक रिश्तेदार जो पुलिस विभाग में ही हैं उनका फोन आने के बाद नाबालिग को तो पुलिस ने छोड़ दिया मगर उसके पिता का बेवजह 151 में चालान कर दिया। इस मामले की हालांकि नाबालिग ने अभी तक उच्चाधिकारियों से शिकायत नहीं की है। उसे भी पीटने की बात किसी से बताने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गई है ! पीड़ित पिता पुत्र कोराई गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *