झाँसी: हमलावरों पर कार्यवाही नहीं हुई तो थाना घेरेगा हिन्दू जागरण मंच

बीते रोज मंच के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर किया था जाति सूचक शब्दों से अपमानित


झाँसी। हिंदू जागरण मंच ने शनिवार को यह एलान कर दिया है कि यदि उनके कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज का मुकद्मा आरोपितों के खिलाफ दर्ज नहीं किया गया तो मंच नवाबाद थाना पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर ही धरने पर बैठ जाएगा। मंच की इस घोषणा के बाद से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।
गौरतलब है कि मंच के युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष छोटू कुशवाहा एवं कार्यकर्ता राहुल वर्मा शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे किसी कार्य से इलाइट चैराहे से झोकन बाग की तरफ जा रहे थे। उसी समय घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर लात घूसों से मारपीट कर दी एवं जातिसूचक गालियां देने लगे। हमलावर मारपीट कर भाग गये। आनन फानन में घायल छोटू व राहुल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां गंभीर रूप से घायल छोटू कुशवाहा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं नवाबाद थाना में हमलावरों के विरूद्व तहरीर दी गई। बाबजूद इसके हमलावरों के विरूद्व आज तक मुकदमा दर्ज न होने और न ही गिरफ्तारी होने पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश नायक व महामंत्री अंचल अडजरिया के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हमलावरों के विरूद्व कार्यवाही न होने पर रोष व्यक्त किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द ही मुकदमा दर्ज नहीं किया व गिरफ्तारी नहीं हुई तो कार्यकर्ता नवाबाद थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष किशोर तिवारी, महानगर महामंत्री जयदीप खरे, मनोज वर्मा, अशोक पासी, अजय अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, विवेक अरोरा, युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष पुरूकेश अमरया, महानगर उपाध्यक्ष आकाश वर्मा, विशाल जीत सहित महानगर की थाना समितियां मौजूद रहीं।

Kuldeep Tripathi

Editor

Kuldeep Tripathi has 1564 posts and counting. See all posts by Kuldeep Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *