लम्बित मांगों के निस्तारण और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के बिना डिजिटलाइजेशन का विरोध

प्रांतीय आह्वान पर ज्ञापन में एकजुटता का दिखा परिचय

झांसी। ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन से होने वाली समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को नामित ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षा भवन प्रांगण में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक एकत्रित हुए। कलेक्ट्रेट तक मार्च करते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ऑनलाइन व्यवस्था थोपे जाने से होने वाली व्यवहारगत परेशानियों से अवगत कराया। प्रांतीय उपाध्यक्ष / जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी जनपद मुख्यालय पर शिक्षक धरना – प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें विभिन्न संगठन एकजुट होकर विरोध दर्ज करा रहे हैं।

इसी क्रम में झांसी मुख्यालय पर भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिक्षकों ने अपना आक्रोश प्रकट किया। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय अन्य विभाग की तुलना में भिन्न है। यहां मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की बजाय तकनीकी समस्याग्रस्त चीजें थोपी जा रही हैं। उचित संसाधन उपलब्ध कराए बिना ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन से शिक्षकों के सम्मुख व्यवहारगत कठिनाइयां हो रही है।

 

वहीं शिक्षक संघ ने राज्य कर्मचारी की भांति शिक्षकों को चिकित्सा व अन्य सुविधा प्रदान करने, ईएल और हाफ सीएल की सुविधा प्रदान करने, माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेज की भांति स्कूलों में लिपिक को नियुक्त करने, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को पंचायत/ निकाय/ विधानसभा/ लोकसभा सहित अन्य चुनाव लड़ने का अधिकार देने की मांग की। बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने के साथ ही कई तुगलकी फरमान जारी होने से शिक्षकों में रोष है। उन्होंने लम्बित मांगों के निस्तारण और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के बिना डिजिटाइजेशन व्यवस्था का विरोध किया।

 

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुशवाहा, संयुक्त मंत्री शिवकुमार पाराशर, कोषाध्यक्ष चरण सिंह पटेल, प्रवक्ता अब्दुल नोमान, बुन्देलखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, मंत्री देवेश शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध रावत, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह परिहार, मंत्री मुकेश सेन, उत्तर प्रदेशीय शिक्षामित्र संघ के ——, अनुदेशक संघ के ———-, अकील अहमद खान, मुकेश वर्मा, देवी प्रसाद यादव, अरविन्द दीक्षित, विजय गुर्जर, मुजब्बर अली, भरत राय, ज्योत्सना विसेन, अरुण निरंजन, डॉ. प्रियम्वदा मिश्रा, नीरज नगायच, हेमलता राय, संजीव अड़जरिया, उमाशंकर शर्मा, भारत भूषण सिंह, अन्तरिक्ष कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह पटेल, धर्मेन्द्र सोलंकी, मधु पासी, सुशील भटनागर, राघवेन्द्र सिंह यादव, प्रशान्त द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, महेश द्विवेदी, शोभा तिवारी, अर्पणा मुदगिल, माधव मिश्रा, विपिन सिंह, योगेन्द्र वीर विक्रम द्विवेदी, जगदीश प्रसाद काकोरिया, रमन प्रताप सिंह, मोहम्मद अफजल खान, शमसुद्दीन, कौशल किशोर, डॉ. अखिलेश गोस्वामी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अमित कुमार गुप्ता, मोनिका सिंह, नीरज नगायच, तबस्सुम जहां, विनीता तिवारी, रचना शर्मा, पूनम रूसिया, सरिता सिंह, मीनाक्षी शर्मा, रिचा गुप्ता, ज्योति शर्मा, मीनू चतुर्वेदी, रीता आहूजा, प्रवीण रावत, शिवम रिछारिया, अमित कुमार तिवारी, टीकाराम श्रीवास, जितेन्द्र त्रिपाठी, उमेश पाराशर, छिद्दू खान, अखिलेश प्रताप श्रीवास्तव, अजय सिंह परिहार, मनोज चौधरी, देवेंद्र गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, राहुल मिश्रा, सोनिया बक्सी, नजीर खान, धर्मेंद्र सोलंकी, अखिलेश रघुवंशी, बादाम सिंह, अंशु उदैनिया, संजीव शर्मा, राकेश तिवारी, राधेलाल, ध्रुवतारा, गौरव अग्रवाल, सुधीर खरे, पावंज्य, सजल शर्मा, अभितेंद्र, चिचौडिया, सतीश कुमार, शाहीन बानो, सुनील मिश्रा, अनुपम द्विवेदी, ममता मिश्रा, तृप्ति शर्मा, सरोज दोहरे, सुनीता चक्रवर्ती, सुरभि आनंद, कमलेश कुमार, चन्द्र प्रकाश पाहुजा, सुधीर पुरोहित, धनदेवी कुशवाहा, अविनाश त्रिपाठी, विनोद मीना, नीरज कुमार, पूर्णिमा, शैलेश जैन, मुकेश तिवारी, नेहा सोनी, शैलेश जैन, मनीषा व्यास, राजीव जैन, पंकज अग्रवाल, जॉर्ज एंथोनी, दिनेश सिंह, रविता सिंह, इल्तुमश हुसैन, मधु पासी, नरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र रावत, छाया निरंजन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *