शव रखकर मृतक के परिजनों ने लगाया गोविंद चौराहा पर जाम

मामला पड़ोस में तांक-झांक कर रहे युवक की छत से गिरकर मौत का

झांसी। पड़ौसी के घर में तांक-झांक कर रहा एक युवक पकड़े जाने व मारपीट के डर से भागते समय छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। द ेर रात गोविंद चौराहा पर शव रखकर परिजनों व मुहल्लेवासियों ने जाम लगा दिया। करीब एक घण्टे तक मशक्कत करने के बाद पुलिस जाम खुलावा सकी।


सोमवार की देर रात करीब 9 बजेशहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंद चौराहे पर मंजूर खां का शव रखकर सैकड़ों लोंगों ने जाम लगा दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे। करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद सभी आरेापियों की की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम को खोला गया।


गौरतलब है कि छनियापुरा में छोटी मस्जिद के पास निवासी लगभग 26 वर्षीय मंजूर खां पुत्र मो0 शरीफ की रात्रि में छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने पड़ोसियों पर धक्का देकर नीचे गिराने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि तांक-झांक के शक में उसके साथ पड़ोसी ने मारपीट की।

मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साहिल समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर लिया। यही नहीं पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बावजूद इसके परिजन शव रखकर जाम लगाने में अमादा रहे।

उनकी मांग थी कि सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। तभी शव को दफन करेंगे। सीओ सिटी राजेश राय व कोतवाली प्रभारी समेत नवाबाद थाना प्रभारी आदि के समझाने के बाद इस आश्वासन पर जाम खोला गया कि सभी पांचों लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी। तब जाकर पुलिस सुरक्षा के बीच मृतक के परिजन शव लेकर कब्रिस्तान को निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *